नई दिल्ली, Google India ऑनलाइन डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में दोनों देशों के बीच मैच खेला जाना है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से जारी की एक रिपोर्ट ने फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है।
वेदर फोरकास्ट के अनुसार ऑस्टेलियन महानगर में 21 अक्टूबर से बारिश होने की आशंका है। भारत पाकिस्तान के मैच के दिन 65 प्रतिशत संभावना है कि मेलबर्न में बारिश हो। एक्यूवेदर के मुताबिक, 19 अक्टूबर बुधावर से बारिश हो सकती है।
23 अक्टूबर को हो सकती है झमाझम बारिश
इसके अलावा मेलबर्न में गुरुवार की रात को कुछ बूंदाबांदी हो सकती है। आसामन में बादलों की वजह से अगले तीन दिनों तक बारिश का असर दिखने की उम्मीद जाताई जा रही है। एक्यूवेदर के मुताबिक के ऑस्ट्रेलिया के तीन राज्यों में बारिश हो सकती है। 21-23 अक्टूबर तक 96 प्रतिशत बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं 23 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना है।
मैच रद्द होने पर मिलेंगे एक-एक प्वाइंट
अगर भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिल जाएगा, लेकिन क्रिकेट के फैंस दोनों टीमों के बीच होने वाले महामुकाबले को देखना चाहते हैं। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। पिछले साल के टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 10 विकटों से हार झेलनी पड़ी थी। इस बार भारत उस हार का बदलना लेने के इरादे से उतरेगा।