ICC Rankings : आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, बाबर आजम टॉप पर कायम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 14 अगस्त (मंगलवार) को नवीनतम रैंकिंग जारी की है, जिसमें बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला है. अब वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित ने अपने हमवतन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर ढकेल दिया. गिल के बाद विराट कोहली का नंबर आता है, जो चौथे पायदान पर हैं.

बाबर से ज्यादा पीछे नहीं रोहित

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे में बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं. लेकिन रोहित शर्मा उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं. रोहित के 765, जबकि बाबर आजम के 824 रेटिंग अंक हैं. श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में रोहित ने 157 रन बनाए थे. श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसंका भी उसी सीरीज में 101 रन बनाने के कारण आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. कुसल मेंडिस (पांच पायदान ऊपर 39वें स्थान पर) और अविष्का फर्नांडो (20 पायदान ऊपर 68वें स्थान पर) की भी रैंकिंग में सुधार हुआ है.

नीदरलैंड्स के आक्रामक सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ’डॉड (10 पायदान ऊपर 54वें स्थान पर) और अमेरिका के मोनांक पटेल (11 पायदान ऊपर 56वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ. वनडे की गेंदबाजी रैंकिंग में अमेरिका के नोस्तुश केंजीगे (10 पायदान ऊपर 49वें स्थान पर) और श्रीलंकाई स्पिनर डुनिथ वेलालगे (17 पायदान ऊपर 59वें स्थान पर) भी छाए रहे. गेंदबाजी रैंकिंग में केशव महाराज पहले, जोश हेजलवुड दूसरे और एडम जाम्पा तीसरे नंबर पर हैं.

टेस्ट क्रिकेट में बावुमा को फायदा

टेस्ट रैंकिंग में भी कुछ बदलाव हुआ. बल्लेबाजों में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपने टेस्ट करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है. बावुमा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 6 और 15* रनों की पारी खेली थी. बावुमा बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान की छलांग लगाकर 16वें स्थान पर पहुंच गए. जबकि साउथ अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी 29 स्थान के सुधार के साथ 85वें स्थान पर आ गए. जोरजी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान पहली पारी में 78 रन बनाए थे.

टेस्ट की बल्लेबाजी रैंकिंग में जेसन होल्डर (तीन पायदान ऊपर 67वें स्थान पर) और एलिक अथानाज (12 पायदान ऊपर 76वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है. जबकि टेस्ट की गेंदबाजों रैंकिंग में केशव महाराज छा गए. महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान दोनों पारियों में चार-चार विकेट लिए, जिसके चलते इस साउथ अफ्रीकी स्पिनर ने सात स्थानों का सुधार किया और अब वह 21वें स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वॉरिकन 12 स्थान के फायदे से अब 54वें नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें>> Team India का होनहार स्पिनर युजवेंद्र चहल को England ने चुराया, 1 करोड़ के लालच में इंग्लिश टीम के लिए खेलते आएंगे नजर – Ss Result

यह भी पढ़ें>> 6,6,6,6,6,4,4,4…. बाबर आजम ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियाँ! – Ss Result

Subhash Kumar

Subhash Kumar

           मैं Ssresult.com का संस्थापक और एक डिजिटल पत्रकार हूँ। पिछले 5 वर्षों से शिक्षा, सरकारी योजना और तकनीकी खबरों पर सरल भाषा में विश्वसनीय जानकारी लोगों तक पहुँचा रहा हूँ। आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं: Subhashgaya2023@gmail.com

Leave a Comment