Bihar Land Survey 2024: बिहार में जमीन की सर्वे शुरू होने से पहले बिहार सरकार ने हाल ही में एक आदेश जारी किया है इस आदेश में कहा गया है कि बिहार के सभी रैयतदारों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने जमीन की जमाबंदी से अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर को लिंक करवा ले, ताकि भाभी से में जब आपके क्षेत्र में सर्वे शुरू हो तब उसे टाइम किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी रैयतदार स्वेच्छा से जमाबंदी को मोबाइल नंबर और आधार नंबर से लिंक कराएं।
Contents
क्या है राजस्व विभाग का निर्देश
राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने सभी रैयतदारों से अपील की है कि वे अपना आधार और मोबाइल नंबर जरूर रजिस्टर कराएं। ऐसा इसलिए क्योंकि जमाबंदी से जुड़ी कई ऑनलाइन सेवाएं शुरू की जा रही हैं। इन सेवाओं में दाखिल-खारिज, एलपीसी, भू-लगान, राजस्व न्यायालय में चल रहे मामलों की जानकारी और एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
इसके अलावा अगर भविष्य में जमाबंदी में कोई बदलाव या सुधार जैसी कम होती है तो सीधे आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा इससे आपको काफी लाभ होने वाला है। अपने जमाबंदी में आधार कार्ड और मोबाइल नंबर को लिंक करवाने के लिए आपके नजदीकी या आपके ब्लॉक के जमाबंदी राजस्व अधिकारी से मिलना होगा। इस प्रक्रिया के लिए आपको केवल भू-लगान यानी कि जिसे हम आम भाषा में जमीन का रसीद कहते हैं और आधार कार्ड और मोबाइल नंबर साथ लेकर जाना है।
Read More: BSNL 4G Network Active : बीएसएनएल की 4G, 5G नेटवर्क शुरू, मात्र ₹10 में करें SIM बुक करें!
Bihar Jamabandi Aadhar, mobile number link
जैसा कि मैंने बताया है कि आपको आपका हलका के राजस्व कर्मचारी के पास जाना है और आप अपने उसे जमीन का रसीद लेकर जाएंगे और अपने साथ मोबाइल नंबर आधार कार्ड लेकर जाएंगे। इसकी मदद से राजस्व कर्मचारी आपके जमाबंदी से मोबाइल और आधार नंबर को लिंक कर देगा।
Read More: Pan Card New Rule August : पैन कार्ड वालो के लिए नई मुशीबत, सीधे जेब पर पड़ेगा असर! – Ss Result
यह भी पढ़ें: Sahara India Refund News : सहारा इंडिया वालो के लिए बड़ी खुशखबरी, नया लिस्ट हुआ जारी। – Ss Result