ChatGPT Down: काम नहीं कर रहा ChatGPT, यूजर्स हुए परेशान

मंगलवार को OpenAI का पॉपुलर AI चैटबॉट ChatGPT ग्लोबल लेवल पर डाउन हो गया। दुनिया भर के हजारों यूजर्स लगातार इसके डाउन होने की रिपोर्ट कर रहे हैं। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर भी लगातार ChatGPT डाउन होने की शिकायत मिल रही है।

दोपहर 3 बजे तक, भारत में 600 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गई हैं, जबकि यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स में 1,000 से ज्यादा यूजर्स ने इसके डाउन होने की रिपोर्ट की है, जो दिखा रहा है कि चैटबॉट ग्लोबल लेवल पर डाउन है।

ChatGPT यूजर्स को मिला ये मैसेज

यूजर्स द्वारा रिपोर्ट किए गए जानकारी के मुताबिक ChatGPT को दोपहर 12:30 बजे के आसपास से ही इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद अगले तीन घंटों में आउटेज रिपोर्ट की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई। AI के साथ बातचीत करने वाले यूजर्स को एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था, यह नेटवर्क एरर है। कृपया अपना कनेक्शन चेक करें और फिर से ट्राई करें। अगर यह समस्या बनी रहती है तो कृपया help.openai.com पर हमारे हेल्प सेंटर के जरिए से हमसे कांटेक्ट करें।

मेरे हिसाब से ये समस्या कई बार नेटवर्क के वजह से आता रहता था लेकिन इस समय जो रिपोस्ट किया जा रहा है वो बड़े लेवल का है इस लिए इसे ChatGPT Down होने की बात कही जा रहीं है।

ChatGPT Down
ChatGPT Down

वहीं पहले एरर दिखने पर हेल्प सेंटर help.openai.com पर जाने की बात नहीं कही जाती थी लेकिन इस बार ये सूचना दिखा रहा है ChatGpt के Chat में हीं।

ChatGPT एक बार पहले अप्रैल में भी हुआ था डाउन

बता दें कि अप्रैल के शुरुआत में भी ChatGPT डाउन हो गया था लेकिन उस वक्त डाउन होने की वजह GHIBLI ट्रेंड बना था, जिससे AI चैटबॉट ग्लोबल लेवल पर डाउन हो गया। घिबली इमेज जेनरेशन फीचर के लिए फैंस दीवाने हो गए, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।

खाश बात ये है कि उस टाइम OpenAI के CEO ने हीं जानकारी देकर इस बारे में बताया था।

अभी मंगलवार को Down होने की कोई खाश वजह या जानकारी आधारिक तौर पर अभी तक नहीं दी गई है।

Leave a Comment