CIL MT Recruitment 2023 Online Applay: सीएलआई में 560 पदों पर बंपर भर्ती सैलेरी 1.80 लाख,जानें आवेदन प्रक्रिया

CIL MT Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. दरसल,कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की तरफ से मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 560 पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू 13 सितंबर 2023 से सुरू हो चुकी है. और इसमें आवेदन करने का आखरी तिथी 12 अक्टूबर 2023 तक का समय दिया गया है इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. अगर एप्लीकेशन फिस की बात करे तो मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर निकली इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सिर्फ General/OBC कैंडिडेट्स को 1180 रुपए देनी होगी. वहीं SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवार बिना किसी फीस के आवेदन कर सकते हैं।

CIL MT Recruitment 2023 Online Applay:

 

CIL MT Recruitment 2023: Overview 

 

Organisation Coal India limited (CIL)
Post NameManagement Trainee
Total Vacancy 560 Post 
CategoryJobs
Application Mode online 
Salary60,000-1,80,000
Application Fees General/OBC=1180

SC/ST= No 

Application form start Date13 September 2026
Application form Last date12 October 2023
Official websiteClack Here 

CIL MT Recruitment: जानें वैकेंसी डीटेल्स

 

आपको बता दें कि,इस वैकेंसी में संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स ही आवेदन के पात्र हैं. आवेदकों के पास GATE 2023 पास का स्कोरकार्ड होना अनिवार्य है।

CIL MT Recruitment 2023: जानें किस पद पर कितना भर्ती 

माइनिंग इंजीनियरिंग351
सिविल इंजीनियरिंग172
जियोलॉजी037
कुल560

CIL MT Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाएं।
  • अब वेबसाइट की होम पेज पर Career with CIL के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Recruitment of Management Trainees on the basis of GATE Score के लिंक पर जाना होगा।
  • उसके बाद अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • अब रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
  • अंत में एप्लीकेशन फॉर्म करने के बाद प्रिंट जरूर ले।

Important links 

Applay Now Clack Here 
Join Telegram Clack Here 
Official website Clack Here