Delhi Metro New Record: दिल्ली मेट्रो ने तोड़ा अपना हीं रिकॉर्ड, एक दिन में 72 लाख से ज्यादा लोगों ने किया सफर

Delhi Metro New Record: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि दिल्ली मेट्रो खुद के बने हुए रिकॉर्ड को बार-बार तोड़ता जा रहा है आज जो खबर आ रही है उसके मुताबिक दिल्ली मेट्रो में 72 लाख से ज्यादा लोगों ने एक दिन में सफर किया है। यह खबर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मंगलवार, 13 अगस्त 2024 को पूरे नेटवर्क में 72.38 लाख यात्रियों के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक यात्री यात्राएं दर्ज की जिसके बाद DMRC ने रिपोर्ट जारी कर सूचना दिया।

एक दिन में 72 लाख पैसेंजर्स ने किया ट्रैवल 

मंगलवार 13 अगस्त 2024 को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के पूरे नेटवर्क में 72.38 लाख यात्रियों ने सफर किया और इसी के साथ दिल्ली मेट्रो एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा ट्विटर पर जारी इस सूचना को देखिए:

https://x.com/OfficialDMRC/status/1823676716210118700?t=cFdGReMXXHRi6gnoC6TBhQ&s=19

Leave a Comment