भूलकर भी न लगाए अपने आँगन या बगीचा मे ये पौधे; नहीं तो झेलना पड़ेगा दुःख का पहाड़

गार्डनिंग का शौक बहुत से लोगों को होता है. वह तरह-तरह के पेड़ पौधे अपने छत बालकनी और आंगन में लगाना पसंद करते हैं. जो की शुद्ध वायु के लिए जरूरी भी है. और हमारे आसपास हरे भरे पेड़ पौधे होने से हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होता है जिससे हमारी हमारे परिवार हमारे आसपास रहने वाले लोगों को एक शुद्ध हवा की प्राप्ति हो सकती है

और अगर हम इन सब चीजों का शौक रखते हैं तो हमें उसके बारे में अच्छे से नॉलेज होना भी जरूरी है जैसे कि हम जानते हैं आजकल पेड़ पौधों और झाड़ियां में काफी सारे जीव और हानिकारक जीव भी पाए जाते हैं जैसे हम बात करें सांपों के बारे में तो काफी प्रकार के सांप पाए जाते है. जिनको कई पेड़ पौधों का सुगंध पसंद होता है.

तो कई पेड़ पौधों का सुगंध पसंद नहीं होता है.और हमारे एनवायरमेंट में कई सारे ऐसे पेड़ पौधे मिल जाएंगे जिससे सांप लिपटकर रहती हैं तथा उनको उनकी सुगंध काफी आकर्षित करती है. तथा पसंद भी होती है. वहीं अगर बात करें हम नापसंद के बारे में तो काफी सारे ऐसे पेड़ पौधे भी हैं. जो उन्हें पसंद नहीं होता है. नागदौना, लेमनग्रास, गरुड़ वृक्ष, सर्पगंधा आदि ऐसे वृक्ष हैं. जिनके गढ़ से सांप दूर भागते हैं.

चंदन का पेड़

कुछ पेड़ सांपों के प्रजाति के लिए घर और भोजन का मुख्य स्रोत होते हैं. वे उन में ज्यादा रहना पसंद करते हैं. जिनमें बहुत पत्ते घने हो या वह खोखले हो. साइंस के अकॉर्डिंग सांपों में सुनने की क्षमता बहुत ही तेज होती है.उनकी पेड़ पर सांप अधिक रहते हैं. क्योंकि वह खुशबूदार होते हैं यह चमेली रजनीगंधा के आसपास भी अधिक रहते हैं. सांप को ठंडी अंधेरी जगह भी रहने के लिए पसंद आती है.यह बॉडी के टेंपरेचर को कंट्रोल करने के लिए भी चंदन के पेड़ के आसपास रहते हैं. चंदन में कूलिंग इफेक्ट होता है. इस वजह से हर प्रकार के सांप इस पर आपको देखने को मिल सकते हैं.

नींबू का पेड़

क्या आपको इससे पहले पता था कि नींबू के पेड़ के आसपास भी सांप काफी ही ज्यादा रहना पसंद करते हैं. यह संभव है इसलिए होता है क्योंकि खट्टे फल को दरअसल कीड़े मकोड़े छोटा पंछी खाते हैं. तथा सांप वहां पर इसलिए रहते हैं ताकि उनका शिकार भी हो जाए और वे वहां सुरक्षित रह भी जाते हैं. इसलिए अगर आपके आंगन बालकनी या गार्डन में अगर कोई नींबू का पेड़ हो तो उसे पर नजर बनाए रखना आपका सबसे अनिवार्य काम हो जाता है.

देवदार का पेड़

देवदार का पेड़ काफी घना और बड़ा होता है. जो कि ज्यादातर जंगलों में पाया जाता है. तथा वहां पर भी आपको सांप ज्यादातर देखने को मिल जाएंगे क्योंकि यहां छाव और काफी ज्यादा है ठंडक मिलती है. इसलिए अगर आपके आसपास देवदार का पेड़ है तो अलर्ट रहे.

क्लोवर प्लांट

लोअर प्लाट जमीन से काफी ऊपर नहीं होता है इसे टिपतिया घास के नाम से भी जाना जाता है. या इसे ट्रे फाइल भी कहा जाता है.जमीन से सटे होने के कारण सांप इसके नीचे आसानी से छुप जाते हैं तथा राम फरमाते हैं. और खुद को ठंडक प्रदान करते हैं. और इसके नीचे काफी आसानी से खुद को कवर कर लेते हैं. इसलिए अपने आसपास क्लोवर प्लांट का का पता जरूर लगा ले वरना सस्ते में जान जा सकता है.

सरू का पौधा

जी हां सरू का पौधा अगर आपके आसपास आंगन बालकनी में सरू का पौधा है. तो आप सावधान हो जाए क्योंकि इसकी पत्तियां काफी बारीक सी होती है. और यह सजावटी वाला पौधा होता है. पौधा काफी खूबसूरत होता है और यह आकार में झाड़ी नुमा होता है तथा काफी घना होता है. जिस वजह से सांप आसानी से इसमें छुप जाते हैं.

यह भी पढ़े: 

Leave a Comment