Google Pixel 7 आते ही मचा दिया भूचाल, Pixel 7 Pro लॉन्च होते ही हुआ Sold Out; मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, जल्दी बुक करें

Google Pixel 7

Google Pixel 7

Google Pixel 7 : दोस्तों आप भारत में गूगल भी अपने आसपास फोन को लांच करना शुरू कर दिया है ऐसे में एक दिवाली ऑफर पर स्मार्टफोन लॉन्च किया गया जो Google Smartphone: Google Pixel 7 जैसे ही ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर गूगल का यह स्मार्टफोन Pixel 7 और Google pixel 7 release date लांच हुआ देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में सभी बिक गया। मानो ई-कॉमर्स साइट पर भूचाल सा आ गया हो।

ऐसी जबरदस्त और तूफानी अंदाज में ई-कॉमर्स साइट पर मोबाइल फोन की बिक्री पहली बार हुई है ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि गूगल इस फोन का प्रचार काफी समय से कर रहा था और जैसे ही ऑफिस के साथ ई-कॉमर्स साइट पर इसे रिलीज किया गया तुरंत सभी फोन बुक हो गए और ऑटो बस स्टॉप दिखाने लगा। अभी भी बहुत सारे लोग हैं जो फ्लिपकार्ट पर और अमेजॉन पर जाकर वह सिर्फ देख पा रहे हैं उसे बुक नहीं कर पा रहे तो जल्द ही एक बार फिर से स्टॉक में होगा और फिर से सेल लगने वाला है।

Google Pixel 7 & 7Pro का खासियत

Google Pixel 7 & 7Pro का खासियत के इस फोन में एप्पल फोन की जैसी सिक्योरिटी दी गई है और इसे फोन को कोई हैक नहीं कर सकता है इसके अलावा स्मार्टफोन में जितने भी फीचर दिए गए हैं उनके अपेक्षा इसमें ज्यादा है। यानी कि कहा जाए तो कम दामों में एप्पल का सारे आनंद ऑफिस फोन में उठा सकेंगे कैमरा के मामले में भी काफी आगे निकल चुका है। आपको बता दें कि भारत के अलावा अमेरिका और कई और देश में गूगल पिक्सेल काफी समय से बिक रहा था लेकिन भारत में गूगल पिक्सेल सिक्स पहली बार लांच किया गया और उसके बाद सेवन लांच किया गया है।

देखें गूगल के Pixel 7 स्मार्टफोन की सीरीज

  • Google Pixel की कीमत एवं ऑफर
  • Google Pixel 7 के स्पेसिफिकेशन
  • Google Pixel 7 Pro के स्पेसिफिकेशन

Google Pixel 7 & 7 Pro go out of stock

Pixel 7 Pro – जानकारी के लिए आपको बता दें कि गूगल द्वारा अपना स्मार्टफोन Pixel 7 और Pixel 7 Pro को जैसे ही भारतीय बाजारों सहित दुनिया भर की बाजारों में इसी महीने लांच किया गया है, और भारतीय बाजारों में जितने ई-कॉमर्स साइट चलते हैं उनमें से अधिकतर कॉपी कवर साइटों पर आउट ऑफ स्टॉक हो गया इसलिए क्योंकि भारतीय बाजारों में यह फोन काफी प्रचलित था और इसे लिखने में देरी नहीं लगा।

फिलहाल ऑफ अमेजॉन फ्लिपकार्ट आदि जैसे ई-कॉमर्स साइट को विजिट करते रहें आपको जैसे हैं वहां पर स्टाफ में नजर आती है आप उसे बुक कर सकेंगे।

देखें भारतीय बाजारों में Google Pixel 7 and Pixel 7 Pro की कीमत

Google pixel 7 price:- फिलहाल अभी भारतीय बाजारों में Google Pixel 7 की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है | वहीं अगर आप Google Pixel 7 की बात करें तो इसकी कीमत फिलहाल 84,999 रुपये है | वही इस डिवाइस की कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए रखा गया है।

अगर आप Pixel 7 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 8000 फ्लैट डिस्काउंट प्राप्त होगा | वही इस प्रक्रिया को अपनाकर अगर आप Pixel 7 Pro की खरीदारी करते हैं तो आपको ₹15000 का तत्काल फ्लाइट डिस्काउंट प्राप्त होगा।

Pixel 7 & Pixel 7 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

दोस्ती अगर बात की जाए गूगल का Pixel 7 & Pixel 7 Pro की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की तो Pixel 7 में 6.32-इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा | वही 90Hz रिफ्रेश रेट और 1400nits ब्राइटनेस है | गूगल के Pixel 7 Pro सोनी स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, और 120Hz रिफ्रेश रेट 1500nits की पीक ब्राइटनेस उपलब्ध कराया गया है | गूगल के इन सभी डिवाइसों में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन लगाया गया है ।

वहीं गूगल के पिक्सेल सेवन डिवाइस में आपको Tensor G2 प्रोसेसर मिलेगा | इसके अलावा इसमें आपको एक Titan M2 सुरक्षा चिप भी मिलेगा इन दोनों स्मार्टफोन में आपको 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 (google pixel 7 256gb) स्टोरेज भी मिलेगा | इसके अलावा गूगल के इन सभी स्मार्टफोन में आपको Android 13.0 भी उपलब्ध कराया गया है।

Pixel 7 & Pixel 7 Pro कैमरा और बैटरी देखें

Google Pixel 7 मैं आपको डुअल-रियर कैमरा सेटअप तथा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और OIS उपलब्ध है | इसके अतिरिक्त 114° field of view के साथ 12MP Ultra-wide-angle lens के साथ जोड़ा गया है | वही OIS के साथ 48MP टेलिफोटो लेंस तथा Pixel 7 Pro में इस स्मार्टफोन में 4.8x ऑप्टिकल जूम लाजवाब है |

Google pixel 7 full specification, सबसे बड़ी खासियत यह है इन दोनों स्मार्टफोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर फेस अनलॉक उपलब्ध है | अगर बात की जाए स्मार्ट फोन में बैटरी की तो आपको 4355mAh बैटरी यूनिट Pixel 7 पावर के लिए लगाई गई है | वही दूसरे वेरिएंट Pro में आपको 5000mAh बैटरी मिलेगी | इन दोनों स्मार्टफोन के लिए 30 वाट का फास्ट चार्जिंग वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करेगा | google pixel 7 review,

important link’s 
Google Pixel 7 & 7 Pro यहां से बुक करेंClick Here
Join Us WhatsApp GroupClick Here
Join Us Telegram ChannelClick Here 
Official websiteClick Here 

Leave a Comment