HCL Apprentice Recruitment 2022 Notification Online Form: दसवीं पास के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बिना परीक्षा चयन, Best Links

HCL Apprentice Recruitment 2022

Contents

HCL Apprentice Recruitment 2022

HCL Apprentice Recruitment 2022: दसवीं पास कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में अपरेंटिस के पद पर भर्तियां (HCL Apprentice Recruitment 2022) निकली हैं. इन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर 2022 से शुरू हो चुकी है. इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो और देर न करें और जल्द से जल्द इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर दें. एचसीएल के ट्रेड अपरेंटिस के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए एचसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – hindustancopper.com

क्या है लास्ट डेट

एचसीएल की इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से कुल 290 पद भरे जाएंगे. इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 दिसंबर 2022 है. डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.

एचसीएल में निकली इन वैकेंसी का विवरण इस प्रकार है.

  • कुल पद – 290
  • मेट (माइन्स) – 60 पद
  • ब्लास्टर (माइन्स) – 100 पद
  • डीजल मैकेनिक – 10 पद
  • फिटर – 30 पद
  • टर्नर – 05 पद
  • वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) – 25 पद
  • इलेक्ट्रीशियन – 40 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 06 पद
  • ड्राफ्ट्समैन (सिविल) – 02 पद
  • ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) – 03 पद
  • कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट – 02 पद
  • सर्वेयर – 05 पद
  • रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर – 02 पद

क्या है आवेदन के लिए योग्यता

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अपरेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उनका एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना भी जरूरी है. अगर आयु सीमा की बात करें तो इन वैकेंसी के लिए 18 से 30 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एचसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां जाकर 12 दिसंबर के पहले फॉर्म भर दें. फॉर्म भरने के पहले गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अपरेंटिसशिप पोर्टल (www.apprenticeshipindia.org) पर जाकर खुद को रजिस्टर जरूर करा लें. ये भी जान लें कि इन पद पर कैंडिडेट्स का चयन मेरिट के आधार पर होगा.

Imported link

Apply linkclick here
Join telegram channelclick here 
Official websiteclick here 

hcl apprentice online form 2022

hcl balaghat recruitment 2022

hcl recruitment 2022 apply online

hcl recruitment 2022 for freshers registration

hcl khetri nagar recruitment 2022

hcl 2022 registration

hcl last date to apply 2022

hindustan copper limited apprentice salary 

HCL Apprentice Recruitment 2022

Hindustan Copper Apprentice Recruitment 2022 – Overview

HCL Apprentice Notification 2022

HCL Apprentice Recruitment 2022 Important Dates

HCL Apprentice Recruitment 2022 Age Limit

HCL Apprentice Recruitment 2022 Qualification

Mate / Blaster:

For Other Trades:

MP Patwari Recruitment 2022 Vacancy Details

HCL Apprentice Recruitment 2022 Eligibility

HCL Apprentice Recruitment 2022 Selection Process

How to apply for HCL Apprentice Online Form 2022

HCL Apprentice Recruitment 2022 Important Links

HCL Apprentice Recruitment 2022 Important FAQs

How many vacancies will be there HCL Apprentice Recruitment 2022?

What is the Selection Process for HCL Apprentice Recruitment 2022?

When will Hindustan Copper release the official Notification for HCL Apprentice Recruitment 2022?

What is the Apply Online Date for HCL Apprentice Recruitment 2022?

What is the Application fee HCL Apprentice Recruitment 2022?

What is the Age Limit for HCL Apprentice Recruitment 2022?

Leave a Comment