HQ Southern Command MTS Recruitment 2023: दोस्तों अगर आप 10वीं पास कर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हो तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरसल ,मुख्यालय दक्षिणी कमान (सेना) ने (MTS) सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. तो इस पद लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन मुख्यालय दक्षिणी कमान (सेना) की आधिकारिक वेबसाइट hqscrecruitment.in पर जाकर 18 सितंबर 2023 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 8 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है.जारी आधिकारिक भर्ती विज्ञापन के अनुसार जिन खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. उनमें

  • MTS(मैसेंजर) – 13 पद,
  • MTS(दफ्तर) – 03 पद,
  • MTS(धोबी) – 02 पद,
  • MTS(कुक) – 02 पद,
  • MTS(मजदूर) – 03 पद,
  • MTS(माली) – 01 पद सामिल है।

HQ Southern Command MTS Recruitment 2023

MTS Recruitment 2023: Overview

Organisation HQ Southern Command
Post Name
  • messenger
  • office
  • washerman
  • cook
  • gardener,
  • laborer
Total Vacancy24 post
CategoryArmy jobs
Application Mode online 
Age limit18-25 Years
Country India 
Application form start Date18 September 2023
Application form Last date8 October 2023
Official websiteClack Here 

HQ Southern Command MTS Recruitment 2023: जानें आवेदन की योग्यता

आपको बता दें कि,इन सभी पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित पद पर काम करने का अनुभव भी होना चाहिए, अगर उम्र सीमा की बात करें तो,आवेदन करने वाले युवा की उम्र 18 वर्ष के 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं ऊपरी उम्र सीमा में OBC श्रेणी को 3 वर्ष और SC/ST वर्ग को 5 वर्ष की छूट भी दी गई है।

MTS Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hqscrecruitment.in पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर दिए गए भर्ती सेक्शन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब MTS भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद नोटिफिकेशन में बताए गए नियमों के अनुसार अप्लाई करें।
  • अब लास्ट मे अप्लाई करने के बाद प्रिंट आउट जरूर ले।

Important links

Applay Now Clack Here 
Join Telegram Clack Here 

सभी ध्यान दें:- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी साथ ही साथ Sarkari Result, Admit Card और Admission के लिए जारी सूचना सबसे पहले मैं आप सब तक अपने इस Website Googleindia.org के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे।

Note:- मैं उम्मीद करता हूं, यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और उपयोगी साबित हुआ होगा इसलिए अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें।

,,,आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,,,

अगर आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़ते हैं तो आपको पल-पल का अपडेट मिलता रहेगा इसलिए आप नीचे दिए गए लिंक से अभी ज्वाइन करें। यहां पर आप सवाल भी पूछ सकते हैं।

Join Us Social Media

For TelegramFor Twitter
Facebook Instagram
For WebsiteFor YouTube