IAS Artika and Jasmeet: आईएएस अर्तिका शुक्ला और जसमीत की लव स्टोरी यहां से हुई थी शुरू, शादी से करना पड़ा था ये काम

Love Story of IAS Artika Shukla and Jasmeet Singh: यूपीएससी एग्जाम क्लीयर करने के बाद जिनका सिलेक्शन हो जाता है उन्हें ट्रेनिंग के लिए लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) भेजा जाता है. यहीं से न जाने कितने आईएएस कपल की लव स्टोरी की शुरुआत होती है. आज हम बात कर रहे हैं आईएएस जसमीत सिंह व अर्तिका शुक्ला की. 2015 बैच में तीसरे पर जसमीत सिंह संधू व चौथे नंबर पर अर्तिका शुक्ला रही थीं. जसमीत सिंह को राजस्थान और अर्तिका शुक्ला को भारतीय प्रशासनिक सेवा केंद्र शासित प्रदेश कैडर मिला था. इसके बाद अर्तिका शुक्ला आईएएस जसमीत सिंह संधू से शादी का हवाला देकर राजस्थान कैडर में आ गईं. दोनों ने दिसम्बर 2017 में शादी की.

राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी अर्तिका शुक्ला मूलरूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं. 5 सितम्बर 1990 को इनका जन्म वाराणसी के डॉक्टर बृजेश शुक्ला व होममेकर लीना शुक्ला के घर हुआ. अर्तिका शुक्ला ने शुरुआती पढ़ाई सेंट जॉन स्कूल से की. इसके बाद मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया, फिर पीजीआईएमईआर से एमडी भी की.

अर्तिका शुक्ला राजस्थान में कई पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं. शुरुआत उदयपुर जिले के ऋषभदेव में उपखंड अधिकारी पद से की. इसके बाद साल 2019 से 2020 तक अजमेर में एसडीएम रहीं. कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त और अलवर यूआईटी सचिव पद की जिम्मेदारी भी संभाली.

UPSC 2015 में तीसरी रैंक हासिल करने वाले जसमीत सिंह संधू दिल्ली के रहने वाले हैं. सुरिंदर कौर और डॉ. जेएस संधू, डीडीजी (फसल विज्ञान) आईसीएआर के घर 23 सितम्बर 1987 को जसमीत का जन्म हुआ. इन्होंने लुधियाना के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से शुरुआती शिक्षा प्राप्त की है. IIT Roorkee से ग्रेजुएशन किया. 2010 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की. चौथे प्रयास में आईएएस बनने में सफल हुए. पहले दो प्रयास में फेल हुए. तीसरे प्रयास में 332वीं रैंक पाकर आईआरएस बने थे.
success story / success story in hindi / success story in english / success story in india / real life inspirational stories of succes

Leave a Comment