India-Pakistan News: पाकिस्तान ने फिर दिखाई गंदी सोच, विंग कमांडर अभिनंदन को पिलाई चाय का जारी किया बिल

Pakistan News

India-Pakistan News: कंगाल पाकिस्तान की अपनी सोच से भी ‘कंगाल’ ही है। कटोरा लेकर दुनिया से कर्ज मांगने वाले पाकिस्तान को अच्छी सोच भी का भी ‘कर्ज’ लेना चाहिए। एक बार फिर पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों से खुद को शर्मसार किया है। उसने साल 2018 में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पिलाई गई चाय का बिल जारी किया और उसकी कीमत भी बताई है। जिसकी चर्चा हो रही है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अभिनंदन वर्धमान को पिलाई गई चाय का बिल जारी किया गया है।

यह हरकत विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से जुड़ी हुई है, साल 2019 ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को पिलाई हुई चाय का बिल शेयर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस पर्ची में विंग कमांडर को पिलाई हुई चाय की कीमत मिग-21 लिखी हुई है। इससे पहले भी पाकिस्तान ने इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन वर्धमान की एक तस्वीर का एक बार भारत का मजाक उड़ाने के लिए इस्तेमाल किया था।

https://ssresult.com/amazon-packing-jobs-2023-2/

दरअसल, MIG-21 अभिनंदन वर्धमान के हाथों में था वो विमान लेकर निकले ने थे, लेकिन दुर्भाग्य से उनका प्लेन क्रैश हो गया था और वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जा गिरे थे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान ने बंदी बना लिया था। इस दौरान उन्हें चाय भी पिलाई गई थी। कई तस्वीरें इस तरह की उस समय वायरल भी हुई थीं। इस घटना के बाद अब फिर पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल-एन ने मज़ाक किया है। उन्होंने अभिनंदन को पिलाई हुई चाय की एक ‘पर्ची’ जारी की है। इस पर्ची में विंग कमांडर अभिनंदन को पिलाई हुई एक चाय की कीमत MIG-21 लिखी है।

KVS School: देश में हैं हजार से ज्यादा केंद्रीय विद्यालय, क्लास 1 से 10 तक क्या है एज लिमिट

 

Indian Railways News: रेल यात्रियों को होली का तोहफा, भारतीय रेलवे ने बढ़ाए स्पेशल ट्रेनों के फेरे

 

https://ssresult.com/why-you-are-not-able-to-see-%e2%82%b92000-notes-the-reason-came-to-the-fore-this-was-revealed-in-rti/

Airtel Free Recharge Plans 84 Days 2023 || एयरटेल का जबरदस्त धमाका अब 1 साल तक रिचार्ज का झंझट खत्म, मिलेगा 2G डाटा प्रतिदिन

 

https://ssresult.com/12th-result-2023-date/

 

https://ssresult.com/gas-subsidy-kaise-check-kare-2/

 

Leave a Comment