Jio Freedom Offer: Jio ने चालाकी से बढ़ाई Airtel, BSNL, Vi की टेंशन! अब बिल्कुल Free में दे रहा यह सुविधा

Jio Freedom Offer: Jio ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नया ऑफर पेश किया है। रिलायंस जियो का यह नया दांव BSNL, Airtel और Vodafone-Idea की टेंशन बढ़ा सकता है। बता दें की जियो का यह ऑफर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो अपने घर में Wi-Fi लगवनाना चाहते हैं।

घर में अधिक इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को जिओ का इस स्कीम का जबरदस्त फायदा मिलने वाला है।  बता दे किसी की इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर का इंटरनेट अपने घर में लगवाते हैं तो उसमें फर्स्ट टाइम इंस्टालेशन चार्ज भी देना होता है।

BSNL ने भी फ्री Wi-Fi इंस्टॉलेशन ऑफर किया था

सफाई समय से टेलीकॉम कंपनियां जो इंटरनेट प्रोवाइडर है वह ऑफर निकलती रहती है इसी में बीएसएनएल ने भी कोई दिन पहले वाईफाई का फ्री इंस्टॉलेशन के लिए ऑफर निकाला था इसके बाद इस फ्री वाई-फाई सॉल्यूशन ऑफर्स के लिए आपको कुछ नियम और चलते पालन करना होगा। बता दें कंपनी अपने कुछ चुनिंदा प्लान के साथ यह ऑफर दे रही है। इस ऑफर का लाभ उठाकर आप 1,000 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज बचा सकते हैं। आइए, जानते हैं जियो के इस Jio Freedom Offer के बारे में…

Jio AirFiber service

Jio Freedom Offer

रिलायंस जिओ कंपनी 3 महीने वाला ब्रॉडबैंड प्लान के लिए यह Freedom Offer दे रही है, जिसके लिए यूजर्स को एक बार में 2,121 रुपये का भुगतान करना होगा। इस प्लान को चुनने वाले यूजर्स को वन-टाइम इंस्टॉलेशन चार्ज यानी 1,000 रुपये नहीं देना होगा। रिलायंस जियो का यह प्लान Jio AirFiber ब्रॉडबैंड के लिए है।

Jio Freedom Offer के क्या क्या सुविधा मिलेगा

Jio Freedom Offer जो की 2,121 रुपये वाले प्लान है जिसमे 3 महीने की वैलिडिटी मिलेगी इसमें यूजर को 30Mbps की स्पीड से हर महीने 1000GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को 14 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है। साथ ही साथ 800 से ज्यादा ऑन-डिमांड टीवी चैनल्स का भी एक्सेस मिलेगा।

तीन महीना पूरा होने के बाद यूजर्स को इस प्लान को आगे रखने के लिए हर महीने 599 रुपये और 18 प्रतिशत GST का भुगतान करना होगा। इस तरह से यूजर्स को हर महीने कुल मिलाकर 707 रुपये का खर्च आएगा।

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Series लॉन्च, लगातार 7 साल तक मिलेगा Android Update, देखे कीमत और फीचर

Leave a Comment