Jio vs Airtel Cheapest Plan: ऐसे तो आम तौर पर देखा जाता है कि जियो हमेशा एयरटेल पर भारी पड़ता है लेकिन टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां रिचार्ज प्राइस को बढ़ा दिया है उसके बाद अब एयरटेल भी कुछ ऐसे प्लान लाने लगी है जिससे जिओ को चिंता में डाल दिया है। दरअसल 199 रुपए का प्रीपेड प्लान जियो और एयरटेल दोनों ऑफर करती है लेकिन कई महीनो में एयरटेल जिओ से आगे निकल गया है। इसमें दोनों कंपनियां अब अलग-अलग डाटा ऑफर कर रही है जिसमें एयरटेल आगे होता हुआ दिख रहा है।
Jio का 199 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 18 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। अगर हम इस प्लान में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो रोजाना 1.5GB डेटा ऑफर करता है। जो 18 दिनों की वैधता के साथ कुल 27 जीबी डेटा हो जाता है। इसी के साथ इसमें 100 एसएमएस की भी सुविधा दी जाती है और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है जो कि रिचार्ज की वैलिडिटी तक चलेगी। इसके अलावा JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud की मुफ्त सर्विस दी जा रही है।
Read More: Jio Freedom Offer: Jio ने चालाकी से बढ़ाई Airtel, BSNL, Vi की टेंशन! अब बिल्कुल Free में दे रहा यह सुविधा – Ss Result
Airtel का 199 रुपये वाला प्री-पेड प्लान
वहीं अगर हम बात करें भारतीय एयरटेल की 199 रुपया वाला रिचार्ज प्लान की तो इसमें आपको 2GB प्रतिदिन डाटा ऑफर किया जाता है जो की 28 दिनों की वैधता के साथ आती है। इसने भी unlimited call की सुविधा है। इस प्लान में Hellotunes और Wynk Music का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
Airtel vs Jio के 199 रुपये वाले प्लान में किसका सबसे ज्यादा बेस्ट?
ऐसे में आप आप खुद ही कंपेयर कर सकते हैं कि एयरटेल बेहतर है या जिओ बेहतर है सुविधा और नेटवर्क के हिसाब से। जैसा कि पहले मैंने बताया जिओ 18 दिनों की वैधता देती है और एयरटेल 28 दिनों की वैधता देती है। जिओ 1.5GB डेटा प्रतिदिन उत्तर देती है और एयरटेल 2GB प्रतिदिन डेटा देती है।
इस हिसाब से एयरटेल 199 रुपए के प्लान में जिओ से काफी आगे है आपके क्षेत्र की नेटवर्क के हिसाब से भी इसे कंपेयर किया जाना चाहिए।