![]() Magadh University Part 2 or Part 3 Admission 2021 Magadh University Part 3 Admission 2021 (Session- 2018-21)मगध यूनिवर्सिटी पार्ट 3 एडमिशन सेशन 2018-21 में एडमिशन 20 दिसंबर 2021 से शुरू होगा। यह जनवरी 2022 तक पूरा हो जाएगा। आपको बता दें कि मगध यूनिवर्सिटी पार्ट 2 की परीक्षा 1 अक्टूबर 2021 से 21 नवंबर 2021 तक चली थी। Magadh University Part 2 or Part 3 Admission 2021अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा भाग 3 के परिणाम के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन विवि के कई सत्र लेट होने के कारण बिना रिजल्ट जारी किए ही अगली कक्षा में प्रवेश मिलना सुनिश्चित किया जा रहा है. इस तरह से प्रवेश लेकर विवि के लेट सेशन को मैनेज किया जा सकता है। ऐसा मगध विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है। Magadh University Part 2 Admission 2021 (Session- 2019-22)मगध विश्वविद्यालय स्नातक सत्र 2019 – 22 के लिए भाग 2 में नामांकन की प्रक्रिया 20 दिसंबर 2021 से शुरू करेगा। जो जनवरी के दूसरे सप्ताह तक चलेगा। जनवरी 2022 से नई कक्षाओं को शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि मगध विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2018-21 पार्ट-2 और 2019-22 पार्ट-1 की परीक्षा ली है, जिसका परिणाम आने में काफी समय लगेगा. मगध विश्वविद्यालय के कई सत्र विलंब होने के कारण मगध विश्वविद्यालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि परिणाम से पहले अगले सत्र में प्रवेश लिया जाए. ऐसा करने से लेट सेशन को मैनेज किया जा सकता है। Latest Updatesबिहार के गया जिला में कोविड (COVID) के नए मामले अधिक हो गए हैं इसी को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए। ऐसे में मगध यूनिवर्सिटी द्वारा पार्ट 2 और पार्ट 3 में एडमिशन ऑफलाइन कराया जाना था जो कि अब ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन लिया जाएगा। मगध यूनिवर्सिटी के सभी महाविद्यालय एडमिशन अपने-अपने प्राइवेट वेबसाइट के माध्यम से एडमिशन लेंगे। इस पर ज्यादा अपडेट के लिए आप अपने कॉलेज संपर्क करें। यहां पर सिर्फ और सिर्फ गया कॉलेज गया का एडमिशन डायरेक्ट लिंक दिया गया है लिंक पर क्लिक करके आप अपना ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं। Click here to Online Admission Official Notice:- Magadh University Ug AdmissionPart 2 or Part 3 Admission Documentsमगध विश्वविद्यालय पार्ट 2 और पार्ट 3 में प्रवेश के लिए निम्नलिखित दस्तावेज देने होंगे। नामांकन फीस कॉलेज के हिसाब से ज्यादा और कम भी हो सकता है (अनुमानित फीस) B.A-II&III (2020-21)
B.Sc-II &III (2020-2021)
Magadh University Bodhgaya Admission short AboutMagadh University with its 19 constituents and about 39 affiliated colleges, 1 Engineering College, 2 Law Colleges and 2 Dental Colleges Gaya, is one of the largest universities in Bihar spread over Nawada, Jehanabad, Arwal districts. Aurangabad. The university provides facilities for higher education learning and research in the faculties of science, social science, humanities and commerce. It was established in 1962 and is located in Bodh Gaya, Bihar Contact With Magadh University
इस पोस्ट में मगध यूनिवर्सिटी पार्ट 2 और पार्ट 3 एडमिशन से जुड़ी जानकारी दी गई है। मैं उम्मीद करता हूं, यह आपके लिए उपयोगी साबित होगा। अगर Magadh University Part 2 or Part 3 Admission 2021 से जुड़ी किसी तरह का सवाल है तो मुझे Comment जरूर करें। |
सभी ध्यान दें:- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी साथ ही साथ Sarkari Result, Admit Card और Admission के लिए जारी सूचना सबसे पहले मैं आप सब तक अपने इस Website Googleindia.org के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे।
Note:- मैं उम्मीद करता हूं, यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और उपयोगी साबित हुआ होगा इसलिए अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें।
,,,आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,,,
अगर आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़ते हैं तो आपको पल-पल का अपडेट मिलता रहेगा इसलिए आप नीचे दिए गए लिंक से अभी ज्वाइन करें। यहां पर आप सवाल भी पूछ सकते हैं।
Join Us Social Media
For Telegram | For Twitter |
For Website | For YouTube |