मुस्लिम समुदाय में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास शुरू किए गए हैं। नेशनल टैलेंट सर्च 2022 के रूप में पहल शुरू की गई है। इसमें डिग्री, माध्यमिक व स्कूल के छात्र निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। परीक्षा के बाद लाखों की स्कॉलरशिप दी जाएगी। नीट व जेईई की भी उच्च स्तरीय निःशुल्क कोचिंग मिलेगी। करीब पांच हजार छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।
एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स ने कानपुर सम्मेलन में इसकी घोषणा की। सीनियर व डिग्री छात्र 11 नवंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं, इसकी परीक्षा 13 नवंबर को होगी। जूनियर वर्ग में 11वीं व 12वीं के छात्र बैठ सकते हैं। इसके लिए 18 नवंबर तक पंजीकरण होगा और 20 नवंबर को परीक्षा होगी। स्कूल वर्ग में 08वें, 09वें व 10वीं में पढ़ रहे छात्र 25 नवंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। 27 नवंबर को परीक्षा होगी।
सभी श्रेणी के विजेता को 30 हजार रुपये प्रथम विजेता, 20 हजार दूसरे स्थान और 10 हजार तीसरे स्थान के विजेता को मिलेंगे। चौथे से 10वें स्थान के लिए 2000 रुपये, 11वीं से 50 स्थानों तक एक हजार रुपये और हर स्टेट टॉपर को 1000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 200 छात्रों को 20 लाख की स्कॉलरशिप और 2000 छात्रों को जेईई व नीट की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
पंजीकरण www.ampindia.org पर कर सकते हैं।