NTA UGC NET 2022: यूजीसी नेट फेज-1 परीक्षा का विषयवार शेड्यूल जारी, यहां मात्र दो सेकंड में अभी देखिए

UGC NET 2022: एनटीए की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2021 और जून 2022 का आयोजन 9, 11 और 12 जुलाई 2022 और 12, 13, 14, अगस्त 2022 को किया जाएगा।

NTA UGC NET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फेज-1 यूजीसी नेट परीक्षा 2022 की डेट और विषयवार शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार एनटीए की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और यूजीसी नेट जून 2022 दोनों सत्र की परीक्षा एक साथ आयोजित की जा रही है। फेज-1 के तहत यूजीसी नेट का आयोजन 9, 11 और 12 जुलाई को किया जाएगा। यूजीसी नेट 2022 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

एनटीए की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2021 और जून 2022 का आयोजन 9, 11 और 12 जुलाई 2022 और 12, 13, 14, अगस्त 2022 को किया जाएगा। यह परीक्षा एक कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा।

जिन अभ्यर्थियों की यूजीसी नेट परीक्षा 9 जुलाई को होनी है उनके सिटी अलॉटमेंट वेबसाइट पर सोमवार, 4 जुलाई को जारी किए जा चुके हैं। एनटीए की ओर से 11 और 12 जुलाई की परीक्षा के एग्जाम सिटी डिटेल्स भी जल्द जारी किए जाएंगे।

एनटीए के अनुसार, 9 जुलाई को 25 विषयों के लिए नेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, वहीं 11 जुलाई को 5 विषयों और 12 जुलाई को 4 विषयों की यूजीसी नेट परीक्षा होगी।

जुलाई में आयोजित होने वाली यूजीसी परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है। हालांकि अभी अगस्त में होने वाली परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाना बाकी है जो उचित समय पर जारी कर दिया जाएगा। यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा देश के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनिसर रिसर्च फेलोशिफ की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

NTA UGC NET

NTA UGC NET 2022 Phase 1: How to download the exam time table?

  • Visit the official website of NTA –ugcnet.nta.nic.in.
  • Click on the notification link that reads ‘NTA UGC NET 2022 Phase 1’ flashing on the homepage.
  • A PDF of the exam schedule will be opened on the screen.
  • Candidates are required to scroll down to annexure 1.
  • Then, the date and subject-wise NTA UGC NET 2022 Phase 1 exam schedule will be displayed.
  • Candidates can check NTA UGC NET 2022 Phase 1 exam schedule and save it for future reference.

IMPORTANT LINKS

NTA UGC NET 2022- शेड्यूलClick Here
Download NoticeClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा के लिए 2021 में करीब 13 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

Leave a Comment