Post Office SCSS Calculator 2023

Post Office SCSS Calculator 2023: जमा पैसा सुरक्षित रहे और उस पर गारंटीड आमदनी हो, इसके लिए पोस्‍ट ऑफिस की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स का कोई जवाब नहीं है. आमतौर पर सीनियर सिटीजंस के लिए रिस्‍क फ्री और गारंटीड इनकम वाली स्‍कीम्‍स चाहिए, उनके लिए सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS) एक बेहतर ऑप्‍शन है. सरकार ने इस स्‍कीम को और ज्‍यादा आकर्षक बनाया है. 1 अप्रैल 2023 से न केवल SCSS पर मिलने वाला ब्‍याज बढ़ गया है, बल्कि मैक्सिमम निवेश की सीमा भी बढ़ गई है. बजट 2023 में वित्‍त मंत्री ने एलान किया था. इस पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है. SCSS अकाउंट में सिर्फ एकमुश्‍त निवेश करना होता है. इसकी मैच्‍योरिटी 5 साल की होती है. यह अकाउंट पोस्‍ट ऑफिस या डेजिग्‍नेटेड बैंकों में खुलवाया जा सकता है.

पोस्‍ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्‍ध लेटेस्‍ट जानकारी के मुताबिक, इस स्कीम में 1 अप्रैल 2023 से सालाना ब्याज 8.2 फीसदी मिलने लगा है. इस स्कीम में मैच्योरिटी 5 साल होती है. इसमें 1,000 रुपये के मल्टीपल में मैक्सिमम 30 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. पहले यह लिमिट 15 लाख रुपये थी. इसमें एकमुश्त निवेश करना होता है.

https://sarkariresult.host/jio-payments-bank-se-loan-kaise-le/

₹30 लाख पर जमा ₹12.3 लाख ब्‍याज

SCSS Calculator 2023 के मुताबिक, अगर सीनियर सिटीजंस स्कीम में आप एकमुश्त 30 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो सालाना 8.2 फीसदी (कंपाउंडिंग) की ब्याज दर के हिसाब से 5 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर कुल रकम 42.30 लाख रुपये होगी. यहां आपको ब्याज के रूप में 12.30 रुपये का फायदा हो रहा है. इस तरह, हर तिमाही ब्‍याज 61,500 रुपये और सालाना 2.46 लाख रुपये होगा. इससे पहले, 31 मार्च 2023 तक इस स्‍कीम पर 8 फीसदी ब्‍याज था. इस तरह, ब्‍याज दर में 61,500 रुपये (5 साल बाद कुल ब्‍याज 12.30 लाख रुपये) का ज्‍यादा होगा.

Post Office SCSS Calculator 2023

SCSS: समझ लें टैक्‍स का गणित

SCSS में निवेश पर सेक्‍शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन क्‍लेम किया जा सकता है. स्‍कीम में ब्‍याज का भुगतान तिमाही आधार पर होता है. यह हर तिमाही के आखिरी दिन खाताधारक के अकाउंट में क्रेडिट होता है.यहां यह ध्‍यान रखें कि अगर खाताधारक ने ब्‍याज क्‍लेम नहीं किया, तो उस ब्‍याज पर अतिरिक्‍त ब्‍याज नहीं मिलेगा. दूसरी ओर, अगर आपकी सभी SCSS की ब्‍याज की इनकम 50,000 रुपये सालाना से ज्‍यादा हो जाती है तो आपका TDS कटने लगता है. टैक्‍स की रकम आपके ब्‍याज से काटी जाती है. अगर ब्‍याज की इनकम तय लिमिट से ज्‍यादा नहीं है तो फॉर्म 15 G/15H जमाकर TDS से राहत ले सकते हैं.

CTET Exam notifications release 2023 : यहां चेक करें अधिकारिक Notification

कौन खुलवा सकता है अकाउंट

SCSS के तहत 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र का व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है. अगर कोई 55 साल या उससे ज्यादा का है लेकिन 60 साल से कम का है और VRS ले चुका है तो वह भी SCSS में अकाउंट खोल सकता है. लेकिन शर्त यह है कि उसे रिटायरमेंट बेनिफिट्स मिलने के एक माह के अंदर यह अकाउंट खुलवाना होगा और इसमें डिपॉजिट किया जाने वाला अमाउंट रिटायरमेंट बेनिफिट्स के अमांउट से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

SCSS के तहत डिपॉजिटर इंडीविजुअली या अपनी पत्नी/पति के साथ ज्वॉइंट में एक से ज्यादा अकाउंट भी रख सकता है. लेकिन सभी को मिलाकर मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट 15 लाख से ज्यादा नहीं हो सकती. 1 लाख से कम रकम के साथ अकाउंट कैश में खुलवाया जा सकता है लेकिन उससे ज्यादा रकम के लिए चेक का इस्तेमाल करना होगा.

Important links

Check Post Office Bank Balance Click Here Post Office में गजब की स्‍कीम! ₹30 लाख जमा करिए, 5 साल में ब्‍याज से ₹12.30 लाख की गारंटीड कमाई; जाने कैसी
Free Recharge 84 DayClick Here Post Office में गजब की स्‍कीम! ₹30 लाख जमा करिए, 5 साल में ब्‍याज से ₹12.30 लाख की गारंटीड कमाई; जाने कैसी
Official website Click Here 

UPMSP UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित? यहां से मात्र दो सेकंड में चेक कर सकेंगे; Best Link Available

 

UPTET Exam Date 2023 : UPTET परिक्षा तिथि जारी, यहां देखें Notice

BSSC CGL Result 2023 : Cut Off Marks, Answer Key, Merit List Link @bssc.bihar.gov.in

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *