Realme 9i 5G Review: कम कीमत वाला 5G फोन, जो दिखता है अलग, लोग पूछते हैं कीमत

Realme 9i 5G Review: बजट सेगमेंट में 5G स्मार्टफोन खरीदना हो, तो आपके पास कुछ ही ब्रांड्स के ऑप्शन हैं. उनमें से एक Realme भी है. ब्रांड ने अपनी 9 सीरीज में एक फोन लॉन्च किया है, जो लगभग 15 हजार रुपये के बजट में आता है. आइए जानते हैं क्या आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए.

Realme 9i 5G Review

Realme 9i 5G Review

5G के मामले में Realme किसी भी दूसरे ब्रांड के मुकाबले मुझे ज्यादा एक्टिव लगता है. कंपनी ने लगभग हर बजट सेगमेंट में 5G फोन लॉन्च किया है. कुछ वक्त पहले कंपनी ने Realme 9i 5G लॉन्च किया है, जो आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आता है. डिजाइन के मामले में कंपनी ने इस फोन के साथ कुछ नया करने की कोशिश की है.

इसमें आपको रटे-रटाये ढर्रे वाला डिजाइन नहीं मिलता है. बल्कि इसमें आपको एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा. हैंडसेट में दमदार प्रोसेसर भी दिया गया है. ये फोन भी कंपनी के बजट 5G सीरीज का ही हिस्सा है. आइए जानते हैं क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

  • डिस्प्ले- 6.6-inch full-HD+
  • कैमरा- 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा
  • प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 810 5G
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- Android 12
  • बैटरी- 5000mAh

डिजाइन और डिस्प्ले? 

Realme 9i 5G का डिजाइन आपको नया लगेगा. कंपनी ने इसे एक फ्रेश लुक देने की अच्छी कोशिश की है, जिसकी तारीफ होनी चाहिए. बैक पैनल पर आपको स्पार्कलिंग डिजाइन देखने को मिलेगा, जिसे कंपनी ने लेजर लाइट नाम दिया है.

वैसे तो फोन का डिजाइन बॉक्सी है और ये होल्ड करने में थोड़ा मोटा फील होता है. हालांकि, कुछ दिनों तक यूज करने के बाद आपको इसकी आदत हो जाएगी. इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, सिंगल स्पीकर और 3.5mm जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसका वजन 187 ग्राम है.

हालांकि, हैंडसेट शार्प एज के साथ आता है. जिसकी वजह से इन-हैंड फील बहुत ज्यादा पसंद नहीं आता है. रियर पैनल पर आपको कैमरा बंप नहीं बल्कि तीन अलग-अलग कैमरा ही मिलते हैं. हालांकि, फोन डिजाइन के मामले में दूसरों से अलग हैं और लोग इसे पसंद करते हैं.

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.6-inch का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है. ऑन पेपर इसकी पीक ब्राइटनेस 400Nits है, लेकिन यूज करते हुए स्क्रीन काफी ज्यादा ब्राइट नजर आती है. स्क्रीन पर कलर वाइब्रेंट नजर आते हैं और इसमें अच्छा टच रिस्पॉन्स मिलता है. कुल मिलाकर इस फोन में एक अच्छा डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलता है.

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस 

स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. इसमें डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट मिलता है, जो स्टोरेज की टेंशन को दूर कर देता है.

अब बात करते हैं प्रोसेसर की तो इस बजट में ज्यादातर स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है. Redmi 9i 5G में कंपनी ने बेहतर ऑप्शन दिया है. प्रोसेसर कई मायनों में अच्छा ऑप्शन है.

इस पर आप गेमिंग, मल्टी टास्टिंग के साथ रोजमर्रा के काम भी आसानी से कर सकते हैं. इसमें किसी तरह का हीटिंग इशू यूज के दौरान नहीं मिला है. ये एक स्टेबल प्रोसेसर है.

वहीं सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें आपको Android 12 पर बेस्ड Realme UI मिलता है, जिसमें अच्छे खासी संख्या में ब्लोटवेयर भी है. इन ब्लोटवेयर्स का आप डिलीट भी कर सकते हैं. मुझे ब्लोटवेयर्स से भरा फोन कभी भी पसंद नहीं आता है. बेहतर होता अगर कंपनी क्लीन यूआई देने की दिशा में भी काम शुरू करती. खौर परफॉर्मेंस के मामले में रियलमी का ये फोन निराश नहीं करता है.

कैमरा कैसा है? 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इस सेंसर की मदद से दिन और रात दोनों ही कंडीशन में अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है. इसके अलावा एक पोर्टरेट और मैक्रो कैमरा भी मिलता है, जो औसत दर्जे के हैं.

Realme 9i 5G Review

इनका इस्तेमाल महज नंबर बढ़ाने के लिए किया जाता है. वैसे फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इससे भी ठीक-ठाक फोटोज क्लिक की जा सकती हैं. फोन से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं करेंगे, तो अच्छा कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा.

बैटरी और अन्य फीचर्स 

हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिंगल चार्ज में इस फोन को पूरे दिन इस्तेमाल यूज किया जा सकता है. हां, इसे चार्ज होने में थोड़ा ज्यादा वक्त जरूर लगता है.

Realme 9i 5G Review

कंपनी ने यहां पर थोड़ी कॉस्ट कटिंग की है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंगल स्पीकर दिया गया है, लेकिन उसकी आवाज अच्छी खासी लाउड है. स्मार्टफोन के सभी सेंसर अच्छी तरह से काम करते हैं.

बॉटम लाइन 

सवाल ये है कि क्या आपको Realme 9i 5G खरीदना चाहिए? अगर आपको ये फोन डिस्काउंट पर मिल जाता है, तो इसे आप खरीद सकते हैं. वैसे तो इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है, लेकिन सेल में ये आपको डिस्काउंट पर मिल जाएगा. इस कीमत पर आपको इस प्रोसेसर के साथ दूसरा फोन नहीं मिलेगा.

अगर आप एक अच्छे प्रोसेसर वाला फोन चाहते हैं, तो इसे कंसीडर कर सकते हैं. क्योंकि इस फोन की शुरुआत 4GB RAM से होती है. मेरी नजर आपको कम से कम 6GB RAM वाला ऑप्शन ही खरीदना चाहिए, जिसकी कीमत 16,900 रुपये है. अगर आपको ये फोन 15 हजार के बजट में मिल जाए, तो इसे एक अच्छी डील समझकर खरीद सकते हैं.

important link’s
Bay Now Click Here
Join Us WhatsApp GroupClick Here
Join Us Telegram ChannelClick Here 
Official websiteClick Here 

Leave a Comment