Relationship ka gyan : पहली मुलाकात में पुरुषों की ये बात नोटिस करती हैं महिलाएं

Relationship ka gyan

Relationship ka gyan : अक्सर एक सवाल लड़कों के मन में रहता है कि आखिर लड़कियां क्या चीज नोटिस करती है और वो रिलेशनशीप में आने से पहले क्या चाहती हैं। वहीं महिलाएं भी रिलेशनशीप को लेकर काफी सिरियस होती हैं। वो हर चीज नोटिस करके ही किसी के साथ रिलेशनशीप में रहती हैं। आईये आपको बाते हैं आखिर महिलाएं पहली मुलाकात पर क्या चीज चाहती हैं।

Google india NEWS (ब्यूरो)। पहली डेट यानी मुलाकात हर किसी के लिए खास होती है।  महिलाएं और पुरुष दोनों के मन में तरह-तरह की बातें (Relationship) चल रही होती हैं।  खासतौर से पुरुषों के मन में फर्स्ट डेट (first date) को लेकर कई आइडियाज आते रहते हैं।

जैसे कि कोई अच्छा गिफ्ट ले जाएं या महंगे होटल में खाना खिलाएं. शॉपिंग पर ले जाएं या ऐसा क्या करें कि उन्हें इम्प्रेस कर लें. हम कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जहां ऐसा कोई भी काम किए बिना ही आप उनका दिल जीत (women’s desire) लेंगे. महिलाएं अपनी पहली डेट पर कुछ खास बातें ही नोटिस करती हैं और आपको उनका ख्यायल रखना है।

सबसे फर्स्ट है कॉम्प्लिमेंट (complement)

सबसे पहले डेट के लिए लड़कियां (girls complement) अक्सर बहुत तैयार होती हैं. ड्रेस से लेकर हेयर स्टाइल और मेकअप तक पर काफी समय और टाइम देती है। पहली डेट को लेकर उनके मन में भी काफी एक्साइटमेंट होती है। उन्हें उनकी इस मेहनत का complement जरूर दें। घर जाकर message करने का इंतजार करने के बजाय सामने ही बोल दें। वहीं एक्स्ट्रा कॉम्प्लिमेंट भी देने की जरूरत नहीं है बस इतना बोलें जिससे वो खुश हो हो।

जैनटलमेंट की तरह करें व्यवहार

आप अपने दोस्तों के साथ कैसे भी बिहेव करते हों लेकिन पहली डेट पर महिला के सामने अपने अंदर का gentleman बाहर निकाले । किसी भी लड़की को ये बात अच्छी लगती है कि वो एक जेंटलमैन के साथ है. इसलिए सिर्फ उनसे ही नहीं बल्कि आसपास के लोगों के साथ भी अच्छा व्यवहार करें. फर्स्ट मीटिंग में आपकी अच्छी इमेज होगी।

Relationship ka gyan

टाइम पर ही पहुंचें

डेट (boy girl date) पर सिर्फ बनठन कर जाने भर से ही काम नहीं चलेगा आपका टाइम पर पहुंचना भी जरूरी है. समय से पहले आ जाएं तो और भी अच्छा होगा। टाइम पर आने के बाद ऑफिस के फोन अटेंड करने से बचें। बहुत जरूरी हो तो ही बात करें. डेट के साथ रहें तो भूलकर भी सोशल मीडिया अकाउंट उनके सामने चेक ना करें।

थोड़ा बोलें और उसको ज्याद सुनें

डेट पर अक्सर लोग अपने बारे में ज्यादा से ज्यादा बताना चाहते हैं लेकिन पहली डेट पर उन्हें ही बोलने दें। उसे एहसास होगा कि आप उन्हें इम्पोर्टेंस दे रहे हैं. अगर बोलना भी है तो उनसे जुड़े ही सवाल करें जैसे कि उन्हें क्या पसंद है या वो लाइफ में क्या करना चाहती हैं. खाने का ऑर्डर भी उनके पसंद के हिसाब से ही करें ताकि उन्हें स्पेशल फील हो।

important link’s 
Nokia 5G Waterproof SmartphoneClick Here 
Join Us WhatsApp GroupClick Here 
Join Us Telegram ChannelClick Here 
Official websiteClick Here 

 

Leave a Comment