SSC MTS Exam 2024 Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा तारीख (SSC MTS Exam Dates) जारी कर दी हैं। इस परीक्षा के लिए जो भी उम्मीदवार फॉर्म भरे थे वह आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर परीक्षा तिथि से जुड़ी ऑफिशल नोटिस देख सकते हैं। एसएससी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक SSC MTS की परीक्षा सितंबर से नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी।
Contents
SSC MTS Exam 2024 Date – overview
Organization | Staff Selection Commission (SSC) |
Article name | SSC MTS Exam 2024 Date |
Total vacancies | 9,583 |
MTS Exam city clips | available soon |
Exam Mode | Online |
SSC MTS Exam 2024 Date ? | From September 30 to November 14, 2024 |
Official Website | ssc.gov.in |
SSC MTS Exam Date and Selection Process
SSC MTS 2024 परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर, 2024 तक आयोजित की जाएगी। अगर हम बात करें इस भर्ती की चयन प्रक्रिया को तो सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) होगी, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षा (PST) शामिल होगी। आपकी विशेष जानकारी के लिए बताइए गई है कि PET और PST केवल हवलदार के पद के लिए हैं।
SSC MTS 2024 Latest Update
SSC द्वारा आयोजित होने वाले मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा 2024 से पहले आवेदन में गलती सुधार के लिए विंडो 16 अगस्त को खुलेगी और 17 अगस्त, 2024 को बंद हो जाएगी।
एसएससी एमटीएस में बढ़ाई गई भर्तियां
SSC ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) के लिए कुल 4,887 पदों के लिए पहले आवेदन लिया गया था जिसे अब बढ़ाकर 6,144 कर दी है। यही की कुल 3,439 हवलदार पदों के साथ, MTS और हवलदार परीक्षा 2024 के माध्यम से भरे जाने वाले कुल पदों की संख्या अब 9,583 हो गई है। किसके लिए परिक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा।
नई अपडेट आर्टिकल पढ़ने के लिए Ss result के होम पेज पर जाएं।
यह भी पढ़े:-
- LNMU Part 2 Result 2024 Sessions 2022-25: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी पार्ट 2 रिजल्ट, इस तरह मात्र 2 सेकंड में अभी करें Download; Best Direct लिंक
- Bihar STET Cut-Off 2024 – Download Results Scorecard Direct Link @biharboardonline.com
- भूलकर भी न लगाए अपने आँगन या बगीचा मे ये पौधे; नहीं तो झेलना पड़ेगा दुःख का पहाड़
- Rule Change: LPG, आधार कार्ड से पैन कार्ड तक… 1 सितंबर से होंगे ये 6 बड़े बदलाव, पड़ेगा सीधा असर, जल्दी देखो!
- Jio 84 Days Recharge Plan: जिओ का 84 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, सब कुछ Unlimited है
1 thought on “SSC MTS Exam 2024 Date घोषित, इस तरह करें City slip चेक”