Traffic Challan Rules 2024: रोजमर्रा की जिंदगी में हमें कहीं ना कहीं अपने वाहनों से इधर उधर की दूरी तय करना पड़ता है और कई बात ऎसा होता है कि हम ट्रैफिक नियमों तोड़ देते है ऐसे में हमारी वाहन की चालान कर जाती है जिससे हमरी निमकसा हो जाती है, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि एक दिन में आपके वाहन कि कितनी बात चालान काटे जा सकते है। हमें पता है कि आप इस बारे में जानना चाहते हैं इसलिए इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो चलिए हम आपको ट्रैफिक नियमों के इस रूल को समझते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से।
Contents
- 1 Traffic Challan Rules 2024
- 2 Traffic Challan Rules 2024 overview
- 3 क्या कहता है ट्रैफिक नियम?
- 4 एक दिन में कितने चालान होते हैं?
- 5 चालान की समय सीमा क्या है?
- 6 ट्रैफिक का नया नियम क्या है?
- 7 गाड़ी का चालान न भरने पर क्या होगा?
- 8 चालान कितने दिन में भरना चाहिए up 2024?
- 9 कोर्ट में चालान पेश होने पर क्या होता है?
- 10 हेलमेट का चालान कितने का है 2024?
- 11 लाइसेंस का चालान कितना है 2024?
Traffic Challan Rules 2024
भारत सरकार ने सड़क पर चलने के लिए कुछ नियम बनाए हैं जिसका पालन करना हर व्यक्ति को जरूरी होता है। अगर आप इन नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपको भारी और मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है जिसके लिए सड़क पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गई है जो हमें चालान बनाकर देती है।
वही हम बात करें ट्रैफिक चालान से होने वाली कमाई की तो महीना में करोड़ों करोड रुपए केवल चलन से आते हैं। यानी कि भारत में अधिकतर लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करके नियमों का उल्लंघन करते हैं और इस स्थिति में उनका चालान कट जाता है। वही आमतौर पर लोगों का मानना यह है कि एक बार चालान कट जाने के बाद दिन-भर उसे वहां का चलन नहीं होता है। अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो यह आप बड़ी भूल कर रहे हैं। ऐसी गलती करने पर आपका चालान कट जाएगा लिहाजा ट्रैफिक नियमों का जानकारी होना बहुत जरूरी है।
अगर ड्राइवर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता है तो उसे स्थिति में नाके पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा चालान काट दिया जाता है या कमरे के माध्यम से ऑनलाइन चालान मलिक के मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है। अगर आप यह सोच कर बैठे हैं कि द्वारा चालान नहीं होगा और इस गलतफहमी में जी रहे हैं तो आपका भारी नुकसान होगा और आपके द्वारा चालान भरना पड़ेगा क्या है ट्रैफिक नियम जानिए।
Traffic Challan Rules 2024 overview
Article Name | Traffic Challan Rules 2024 |
Category | Latest Update/Blog |
Official Website | https://parivahan.gov.in/ |
क्या कहता है ट्रैफिक नियम?
अगर हम बात करें एक दिन में एक बार चालान काटने के नियमों के बारे में तो यह कुछ स्थिति में ठीक है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुछ नियमों को तोड़ने पर दिन भर में एक ही बार चालान कट सकता है। अगर आप एक ही नियम को दोबारा तोड़ते हैं तो उसे स्थिति में आपका चालान दोबारा से नहीं होगा लेकिन अगरकिसी और नियम का उल्लंघन करते हैं तो उसे स्थिति में आपका फिर से चालान होगा। कुछ ऐसे नियम भी है जिन्हें पालन नहीं करने पर आपका बार-बार चालान हो सकता है तो कुल मिलाकर या नियमों पर डिपेंड करता है कि आप किस नियम को तोड़ रहे हैं।
FAQs – Traffic Challan Rules 2024
एक दिन में कितने चालान होते हैं?
अगर आप एक दिन में एक ही नियम को दोबारा से तोड़ते हैं तो इस स्थिति में आपका चालान नहीं होगा लेकिन दूसरी बार अगर किसी अन्य नियम का उल्लंघन कर रहे हैं तो इस स्थिति में आपका चालान दोबारा से कटेगा। दरअसल पूरे दिन भर में आपकी कई बार चालान काटे जा सकती है।
चालान की समय सीमा क्या है?
अगर आपने किसी भी ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया है और आपको ऑनलाइन चालान मिला है तो इस स्थिति में आपको 60 दिनों के भीतर चालान का भुगतान कर देना है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको इससे अधिक दंडित किया जा सकता है। दरअसल चालान इसलिए काटा जाता है ताकि आपको आगे याद रहे की ट्रैफिक नियमों का पालन करना है।
ट्रैफिक का नया नियम क्या है?
नियम तोड़ने पर बालिक का ड्राइविंग लाइसेंस 25 साल की उम्र तक नहीं बन पाएगा। New Traffic Rules 2024 के हिसाब से ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करने पर जुर्माना देना होगा। ट्रैफिक जाम करने, गलत दिशा में ड्राइव करने और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के अलावा बेवजह ट्रैफिक जाम करने वालों को भारी जुर्माना देना होगा।
गाड़ी का चालान न भरने पर क्या होगा?
चालान नहीं भरने के चलते ट्रैफिक पुलिस आपको एक ऐसी कैटेगरी में डाल देगी, जिसमें आप न तो गाड़ी को बेच सकते हैं और न ही बाकी काम करवा सकते हैं।
चालान कितने दिन में भरना चाहिए up 2024?
आमतौर पर चालान भरने की समय सीमा 60 दिनों की है लेकिन किसी परिस्थिति में आपको 90 दिन तक का समय मिलता है। अगर आप इस समय सीमा के भीतर चालान नहीं भरते हैं तो आपको इससे अधिक दंडित किया जाएगा।
कोर्ट में चालान पेश होने पर क्या होता है?
इसके अनुसार अपराध दर्ज होने के 15 दिनों के भीतर संबंधित जांच अधिकारी यदि कोर्ट में चालान पेश कर देता है तो उसे पुरस्कृत किया जाएगा। इसकी पूरी जानकारी सेवा पुस्तिका में भी दी जाएगी। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि जांच में तेजी आएगी और लंबित प्रकरणों में कमी आएगी।
हेलमेट का चालान कितने का है 2024?
हेलमेट रेगुलेशन एंड लॉ इन इंडिया के मुताबिक, देश में सभी दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है. इस नियम के सेक्शन 129 के अनुसार यदि आप बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाते हैं, तो आपका 5000 रुपये का चालान और आपके ड्राइविंग लाइसेंस को तीन साल के लिए स्थगित किया जा सकता है।
लाइसेंस का चालान कितना है 2024?
New Traffic Rules 2024: अगर आप दिल्ली में गाड़ी या दो पहिया वाहन लेकर निकल रहे हैं, तो एक बार नए ट्रैफिक रूल्स के बारे में जान लें, जिसमें नियम तोड़ने पर आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। इसमें कम उम्र पर लाइसेंस बनवाकर गाड़ी चलाने वालों पर 25 हजार रुपए एक जुर्माना लग सकता है।
Read more:
- Bihar Land Survey 2024: बिहार में जमीन सर्वे शुरु, जाने किसका होगा गैर-मजरुआ जमीन, पढ़े पूरी रिपोर्ट?
- Bihar DElEd Spot Admission 2024 | बिहार DElEd स्पॉट एडमिशन हुआ शुरू; Full Info
- Gas Cylinder News : अभी-अभी गैस सिलेंडर को लेकर आई बड़ी खबर पूरे देश में नया नियम।
- Delete for me करने के बाद कैसे रिकवर करें WhatsApp मैसेज, आसान है बस इस बटन को तुरंत दावा दें
- Gas Cylinder New Price : एलपीजी गैस सिलेंडर, 1 सितंबर से पूरे देश में मिलेगा इतने में
- Unified Pension Scheme 2024 – यूनिफॉर्म पेंशन स्कीम क्या है? सरकारी कर्मचारियों को क्या-क्या मिलेगा लाभ, जानिए सब कुछ यहां; Best Info