UPI Payment : क्रेडिट कार्ड यूज करना है तो PhonePe और GPay पर करें ट्रांजैक्शन, होगा ₹2000 का फायदा

UPI Payment

UPI Payment

UPI Payment : Credit Card UPI payment: देश में UPI जब से लॉन्च हुआ है, तभी से उसका चलन काफी चलने लगा है. इसके चलते NEFT/RTGS जैसे पेमेंट कम से कम होते जा रहे हैं. वहीं डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी कम से कम होने लगा है. इसकी वजह ये है कि लोग अधिकतर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करने लगे हैं. यही वजह है कि मास्‍टर कार्ड और वीजा कार्ड जैसी बढ़ी-बढ़ी कंपनियां भी टेंशन में हैं, क्‍योंकि उनके कार्ड से ट्रांजेक्शन कम हो रहे हैं. जिस वजह से उनकी आमदनी भी प्रभावित हुई है. ऐसे में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने के बाद हो सकता है कि लोग क्रेडिट कार्ड को बढ़ावा दें. हालांकि इस पर चार्ज देना होगा. लेकिन एक खास नेटवर्क का कार्ड अगर आपके पास होगा तो आप 2 हजार रुपये तक का पेमेंट बिना चार्ज के कर सकेंगे. आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने वॉलेट में क्रेडिट और डेबिट कार्ड को लिंक कर सकेंगे.

फोन पे पर कैसे लिंक होगा क्रेडिट कार्ड (PhonePe upi link Credit Card)

  • फोन पे में जाकर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
  • View All Payment Methods ऑप्शन पर जाएं.
  • Credit/Debit Cards के नीचे ADD CARD पर टैप करें.
  • अपने कार्ड की डिटेल्स डालकर ऐड ऑप्शन पर टैप करें.
  • ओटीपी डालकर सबमिट कर दें.

गूगल पे पर ऐसे लिंक करें क्रेडिट कार्ड (Google Pay upi Link Credit Card)  

  • गूगल पे खोलें और अपनी प्रोफाइल पर जाएं.
  • Pay Businesses या set up payment methods को टैप करके क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करने का ऑप्शन चुनें.
  • प्रोसीड करने के बाद आपको अपना कार्ड स्कैन करना होगा. आप मैनुअली भी अपनी डिटेल्स डाल सकते हैं.
  • एक्सपायरी डेट और CCV डालकर सेव कर दें.
  • टर्म्स पढ़ने के बाद More और फिर Accept & Continue पर क्लिक कर दें.
  • आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे डालने के बाद प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

पेटीएम पर ऐसे लिंक करें क्रेडिट कार्ड 

  • पेटीएप ऐप पर जाकर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
  • पेमेंट सेटिंग्स में जाकर Saved Cards ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Add New Card पर टैप करें.
  • पेटीएम इसके लिए आपके कार्ड से 2 रुपये काटेगा और फिर अगले दो दिनों में इसे रिफंड कर देगा.
  • प्रोसीड करने पर आपसे कार्ड डिटेल मांगी जाएगी. ‘save card as per latest RBI guildelines’ को सेलक्ट करने के बाद 2 रुपये पे कर दे.
  • फिर ओटीपी डालकर प्रोसेस पूरा कर लें.

UPI पर ऐसे यूज करें क्रेडिट कार्ड  

फोन पे (PhonePe) ऐप पर जाकर मर्चेंट का QR कोड स्कैन करें. अमाउंट डालें. अपना क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करके CVV डाल दें. आगे का प्रोसेस ऑटोमेटिक हो जाएगा. अगर आप पेमेंट यहां रोकना चाहते हैं तो आपको ओटीपी जाने से रोकने के लिए टैप करके होल्ड करने के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा

गूगल पे (Google Pay)

ऐप पर जाएं. यहां अमाउंट डालें, कार्ड सेलेक्ट करें और पेमेंट कर दें. इसके लिए आपके पास ओटीपी आएगी, उसे डालें फिर पेमेंट कन्फर्मेशन मिल जाएगी.

पेटीएम (Paytm)

  • My Paytm में दिख रहे Paytm Wallet पर जाएं.
  • अमाउंट डालें और इसे वॉलेट में ऐड करें.
  • क्रेडिट कार्ड और सीवीवी डिटेल डालकर पे करें.

2000 रुपये तक कोई चार्ज नहीं 

एनपीसीआई (NPCI) ने 2000 रुपये तक के रुपे वाले क्रेडिट कार्ड पर मर्चेंट रियायती दर (MDR) लेने से मना कर दिया है यानी कि अगर आपके पास रुपे क्रेडिट कार्ड है तो 2 हजार रुपये तक का पेमेंट बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के कर सकते हैं. दोस्तों ऐसे ही इंटरेस्टिंग और यूज़फुल जानकारी के लिए अभी हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

Important links 

Home Page CLICK HERE
WhatsApp Group CLICK HERE 
Telegram ChannelCLICK HERE 

Leave a Comment