Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती मुकाबले के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था. उनका वजन 50 से 100 ग्राम अधिक पाया गया था. नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है.
Contents
- 1 Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 Disqualified
- 2 खुद से कैसे हार गईं Vinesh Phogat
- 3 100 ग्राम के चलते हुईं डिसक्वालीफाई
- 3.0.1 vinesh phogat disqualified
- 3.0.2 vinesh phogat disqualification
- 3.0.3 vinesh phogat disqualified from olympics
- 3.0.4 vinesh phogat disqualified news
- 3.0.5 vinesh phogat disqualified in hindi
- 3.0.6 vinesh phogat disqualification news
- 3.0.7 vinesh phogat disqualification from olympics
- 3.0.8 vinesh phogat disqualified reddit
- 3.0.9 vinesh phogat disqualified from paris olympics
- 3.0.10 vinesh phogat dispute
- 3.1 Share this:
Vinesh Phogat News Update
विनेश फोगाट बेहोश हो गई हैं, इसके बाद उनको पेरिस के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनको IV फ्लूइड देने की सिफारिश की गई है. विनेश डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती की गई थीं.
Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 Disqualified
Vinesh Phogat Paris Olympics 2024 Disqualified: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है. महिला कुश्ती प्रतियोगिता की 50 किलोग्राम कैटेगिरी के फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को ‘डिसक्वालीफाई’ कर दिया गया है. विनेश से भारतीयों गोल्ड मेडल की उम्मीद थी और उन्हें आज देर रात अपना गोल्ड मैच खेलना था, लेकिन अब ‘डिसक्वालीफाई’ हो चुकी हैं. लेकिन विनेश को ‘डिसक्वालीफाई’ क्यों कि गया आइए जानते हैं.
दरअसल ज़्यादा वजन होने के कारण विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 की कुश्ती प्रतियोगिता से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. विनेश के अयोग्य घोषित हो जाने के बाद से यह बात साफ हो गई कि वह अब गोल्ड मेडल का मैच नहीं खेलेंगी. विनेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया था. विनेश के डिसक्वालीफाई होने से करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया होगा.
खुद से कैसे हार गईं Vinesh Phogat
विनेश फोगाट ने रिंग में दुश्मनों को पटखनी दे दी, मगर वह खुद से नहीं जीत पाईं. विनेश ने पहले ही मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन युइ ससाकी को हराया था. वह और उनके कोच ने अगर खान-पान का और अच्छी तरह से ख्याल रखा होता तो शायद विनेश फोगाट डिस्क्वालीफाई नहीं होतीं. विनेश यहां खुद अपनी वजह से गोल्ड से चूक गईं. उनका वजन 50 से 100 ग्राम अधिक पाया गया था. नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.
मंगलवार रात को विनेश फोगाट का वजन 2 किलो अधिक था. इसके बाद विनेश के रातों की नींद उड़ गई. वह पूरी रात नहीं सोईं. रातभर वह एक्सरसाइज करती रहीं और अपने वजन को कम करती रहीं. मगर जब फाइनल वजन जब हुआ तब उनका वजन 50 से 100 ग्राम अधिक निकला.
100 ग्राम के चलते हुईं डिसक्वालीफाई
बताया जा रहा है कि सिर्फ 100 ग्राम वजन ज़्यादा होने के कारण विनेश को प्रतियोगिता से डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. वह 50 किलोग्राम भार वर्ग के फ्रीस्टाइल में हिस्सा ले रही थीं.