Vivo Y58 5G Kimat: Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन की कीमत को कम कर दिया है. ब्रांड ने Vivo Y58 5G की कीमतों में कटौती की है, जो दो महीने पहले ही लॉन्च हुआ था. यानी महज दो महीने में ही कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की कीमत को कम कर दिया है. Vivo Y58 5G दमदार फीचर्स के साथ आता है.
ये स्मार्टफोन 50MP के मेन लेंस वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.
कितने रुपये है कीमत?
Vivo Y58 सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 18,499 रुपये है. इसकी कीमत 1000 रुपये कम की गई है. इस स्मार्टफोन को नई कीमत पर आज से खरीद सकेंगे. ये फोन Flipkart, Amazon और दूसरे रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- हिमालयन ब्लू और सुंदरवन ग्रीन में आता है.
खूबसूरती के मामले में कोसों कदम आगे निकलीं मां रवीना टंडन से बेटी Rasha, Viral हैं तस्वीरें – Rasha Tandon Viral New Look
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Vivo Y85 5G में 6.72-inch का Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को आप 1TB तक मेमोरी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं.
फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है. इसमें हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है. इसमें Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 मिलता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 2MP का पोर्टरेट सेंसर मिलता है.
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आता है. इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक और स्टीरियो स्पीकर मिलता है.