चांदनी चौक में बना घर, जिसमें 24 लोगों के संग रहे अक्षय, भूखे रहकर देखी फिल्में

चांदनी चौक में बना घर जिसमें 24 लोगों के संग रहे अक्षय भूखे रहकर देखी फ‍िल्में 12 अक्टूबर 2023 फोटो akshaykumar

अक्षय कुमार इंडस्ट्री के बाहर से आने के बाद भी आज हिंदी सिनेमा का बड़ा नाम हैं आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में गिने जाने वाले खिलाड़ी कुमार एक समय पर दिल्ली के चांदनी चौक में रहा करते थे अक्षय ने सुनाया किस्सा

अपने नए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री में आने से पहले की अपनी जिंदगी पर बात की उन्होंने कुछ खुशहाल यादों को भी शेयर किया

अक्षय ने कहा चांदनी चौक में हम एक घर में 24 लोगों रहते थे हम सभी एक ही कमरे में सोते थे सुबह एक्सरसाइज के लिए हम उठते थे और सब एक दूसरे पर जंप करते निकलते थे

उन्होंने ये भी बताया कि जब वो परिवार संग मुंबई शिफ्ट हो गए थे तब भी सिओन कोलीवाड़ा में छोटे से मकान में रहते थे इस घर का किराया 100 रुपये था

अक्षय ने वो वक्त भी याद किया जब वो 7वीं क्लास में फेल हो गए थे ये जानने के बाद उनके पिता काफी नाराज हुए थे और उन्हें मारने दौड़े थे

एक्टर ने बताया कि पिता ने उन्हें पकड़कर पूछा था तू बनना क्या चाहता है इसके जवाब में अक्षय कुमार ने कहा था हीरो बनना चाहता हूं

अक्षय का कहना है कि वो उस वक्त मार्शियल आर्ट्स के टीचर बनना चाहते थे लेकिन पिता से हीरो वाली बात उनके मुंह से अचानक ही निकल गई थी

अपने घर के बारे में आगे बात करते हुए अक्षय ने कहा कि कम चीजों के साथ रहने के बावजूद उनका परिवार काफी खुश था वो बोले भगवान कसम ऐसा कोई दिन नहीं था जब हम मुसकुराते या हंसते नहीं थे