टैनिंग हटाने के लिए लगाती हैं सनस्क्रीन? हो जाएं सावधान, जान लें सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका

Image credit pexels टैनिंग हटाने के लिए लगाती हैं सनस्क्रीन हो जाएं सावधान जान लें सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका

Image credit pexels कुछ लोग बहुत कम मात्रा में चेहरे पर सनस्क्रीन लगाते हैं जिसकी वजह से स्किन की टैनिंग और बढ़ जाती है इसलिए सनस्क्रीन को हमेशा सही मात्रा में अप्लाई करें

Image credit pexels कई लोग अगर कुछ देर के लिए बाहर निकलते हैं तो वह सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते जिससे स्किन टैन हो जाती है इसलिए बाहर जाते समय सनस्क्रीन ज़रूर अप्लाई करें

Image credit pexels सनस्क्रीन खरीदते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि सनस्क्रीन एसपीएफ 30 या उससे ज़्यादा का हो इससे त्वचा को प्रोटेक्ट करने में आसानी होती है

Image credit pexels वहीं बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन को चेहरे पर अच्छे से सुखाना चाहिए ताकि यह आपकी स्किन को सनलाइट से प्रोटेक्ट कर सके

Image credit pexels अगर आप लगातार बाहर ही हैं तो आपको हर 2 घंटे में स्किन पर सनस्क्रीन अप्लाई करनी चाहिए इससे आपको टैनिंग नहीं होगी

Image credit pexels इसके अलावा घर से निकलने के 15 मिनट पहले स्किन पर अच्छी तरह से सनस्क्रीन को अप्लाई करना चाहिए ताकि स्किन चिपचिपी न लगे