निखरी त्वचा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स

निखरी त्वचा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स image credit pexels instagramsaanandverma

बराबर मात्रा में मुल्तानी मिट्टी बेसन और चंदन पाउडर लेकर मिला लें इसमें दूध डालकर फेस पैक बनाएं और चेहरे पर लगाएं image credit pexels बेसन और मुल्तानी मिट्टी

2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धो लें image credit pexels शहद भी मिला सकते हैं

2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच हल्दी डालें पानी डालकर पैक बनाएं और 15 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धो लें image credit pexels हल्दी दिखाएगी असर

2 चम्मच दही और 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी को मिलाएं इसे चेहरे पर तकरीबन 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखने पर दिखेगा असर image credit pexels दही में डालें मुल्तानी मिट्टी

आधे टमाटर के साथ 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर उसमें आधा नींबू का रस मिला लें मुल्तानी मिट्टी का पैक तैयार है image credit pexels टमाटर का गूदा मिलाएं

एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 2 चम्मच गुलाबजल को मिलाकर फेस पैक बनाकर लगाएं चेहरा निखर जाएगा image credit pexels गुलाबजल से बनाएं फेस पैक

मसाबा ने सिर्फ इन 3 चीजों से घटाया कई किलो वजन click here image credit instamasabagupta heading 2