WhatsApp Call Charges : अब WhatsApp और Facebook कॉल के लिए चुकाने होंगे पैसे, इस दिन से फ्री सर्विस होगी बंद

WhatsApp Call Charges

WhatsApp Call Charges

WhatsApp Call Charges: डिजिटलाइजेशन के इस दौर में शायद ही कोई ऐसा है जो आज WhatsApp, Facebook, Instagram और twittwr नहीं उपयोग कर रहा होगा। राखी अभी तक के सारे ऐप्स दो हम सभी फ्री में उपयोग कर पा रहे थे। लेकिन अब इन सभी एप के नियमों को चेंज किया गया है और अब इसे उपयोग करने के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे।

ट्राई ने लाया नया प्रस्ताव

खबरों की मानें तो ट्राई ने अपना नया प्रस्ताव लाया है, जिसमें कहा गया है कि हमें इन एप्स को यूज करने के लिए पैसे देने होंगे। खबरों की माने तो दूरसंचार विभाग यानी डॉट (DOT) ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई (TRI) तेज कॉल इंटरनेट पर बेस्ड है। उन्हें रेगुलेट करने के लिए अपने आईडिया देने को कहा था।

2008 में ट्राई ने भेजा था यह प्रस्ताव

बता दें कि ट्राई ने साल 2008 में प्रस्ताव को भेजा था, क्योंकि उस समय मोबाइल और इंटरनेट अपने शुरुआती फेज में था। उस वक्त ट्राई ने कहा था कि आईएससी यानी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को नेटवर्क पर इंटरनेट कॉल प्रदान करने की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन उसके लिए इंटरकनेक्शन फीस देनी होगी। और इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों को इसका पालन भी करना पड़ेगा।

तब डॉट ने इस पर अपना रिएक्शन दिया और ट्राई को इस पर एक रिपोर्ट बनाने को कहा गया। वहीं तेजी से बदलते माहौल और तकनीकी के साथ ही इस फैसले को आगे बढ़ाया गया कि अब व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और google.duo जैसी ऐप को इस्तेमाल करने के लिए हमें पे करना होगा।

टेक्स्ट मैसेज वॉइस और वीडियो कॉल के लिए अलग-अलग होंगे प्लान

आपको बता दें कि अगर यह नियम बना कि आपको व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम फेसबुक, और गूगल डूओ जैसी सेवाएं लेने के लिए चार्ज देना होगा। तो टेक्स्ट मैसेज वॉइस और वीडियो कॉल के लिए अलग-अलग प्लान बनाए जाएंगे और आपको उसी के तहत चार्ज देना होगा 2016 और 17 से यह मुद्दा सामने आया था।

Airtel Free Recharge Plans For 84 Days || एयरटेल का जबरदस्त धमाका अब 1 साल तक रिचार्ज का झंझट खत्म, मिलेगा 2G डाटा प्रतिदिन


 

Airtel Lo Recharge Plans Month : एयरटेल का सबसे सस्ता और बेहतरीन सुविधाएं वाला Best Recharge प्लान


 

Google Search Report : गूगल में भारतीय लड़की सबसे ज्यादा क्या करती है सर्च, रिपोर्ट्स जान हुए सब हैरान


 

Birth Certificate Registration Online 2022 || यहां से Birth Certificate Online बनवाए कम समय में Useful Details

Leave a Comment