Contents Electricty Bijli Bill |
Electricty Bijli Bill : बिजली बिल जमा कैसे करें इस बारे में बहुत से लोग अनजाने होते हैं जिसको लेकर आए दिन बिजली दफ्तरों में भीड़ लगी रहती है और चक्कर काटने में काफी समय बीत जाता है। और इसी चक्कर में आम जनता परेशान होते रहते हैं तब तक उनके बिजली बिल 2 गुना से 3 गुना हो जाती है। आज के आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि बिना कहीं जाए घर बैठे आप अपनी बिजली बिल जमा कर सकेंगे और अधिक डिस्काउंट के साथ।
Electricty Bijli Bill
आज के समय में सभी के हाथ में एक स्मार्टफोन जरूर है जिसमें आप सभी यूजर्स के पास phonepay, google pay, Paytm आदि जैसे आप होंगे जो ऑनलाइन पेमेंट और बिल करने का आसान ऑप्शन देता है। इसी से आप कुछ डिस्काउंट पर नीचे दिए गए चरणों को देखते हुए आप बिजली बिल का भुगतान अपने हाथों से कर सकेंगे बिना किसी परेशानी के। तो आइए जानते हैं किस प्रकार आप बिजली बिल का भुगतान अपने आप से कर सकेंगे।
Electricty Bijli Bill Online भुगतान कैसे करें?
- सबसे पहले अपने फोन में मौजूद Phone Pay खोले।
- अब होम पेज पर इलेक्ट्रिसिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब बिजली वितरण कंपनी को सेलेक्ट करें।
- मीटर नंबर कंफर्म करें।
- अंत में कन्फर्म बिजली बिल पर क्लिक करें।
Electricty Bijli Bill मे इस तरह मिल जायेंगे 50% की छूट
राराज्य में लागू इस योजना के तहत राज्य के सभी लोगों को जैसे कि किसान मजदूरों को किसानों की सुविधा और समृद्धि के लिए संकल्पित मुख्यमंत्री ने निजी नलकूप के लिए विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50% की छूट देने का निर्णय लिया था जो कि इसी दिल में आप को दर्शाया गया होगा इसी प्रकार आप पचास परसेंट की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
EarnEasy App : इस ऐप को डाउनलोड करके कमाए ₹200 अभी तुरंत देखो
USB BUlb New Price : भारत में आया नया बल्ब सस्ते दामों पर खरीदे मात्र ₹10 रुपये में यहाँ से
IAS Interview में पूछे जाते हैं टेढ़े मेढ़े सवाल क्या आप दे सकते हैं, सवाल का जवाब