IAS Interview Questions: लड़की की कौन-सी चीज सिर्फ रात को ही दिखाई देती है, मिला ऐसा जबाव, सब रह गए हैरान

Contents

UPSC Interview Questions

देश में हर साल कई परीक्षाएँ आयोजित की जाती है जिसमे से आईएएस और यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन होती हैं।इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट्स को बहुत मेहनत करना होती हैं। और वही इस परीक्षा को पास कर पाता है जो पूरी लगन और मेहनत से तैयारी करता है।

लिखित परीक्षा तो हर कोई पास कर लेता है लेकिन जब बात आती है इंटरव्यू की तो अच्छे अच्छों की बोलती बंद हो जाती हैं. कभी सोचा है, नौकरी देने वाले इंटरव्यू लेते वक्त क्या सोचते हैं ?लेकिन इस इंटरव्यू को पास करने के लिए आपको सबसे ज्यादा आत्मविश्वास की जरुरत होती है और दूसरा होता है सेलेबस से बाहर का सोचना। देखा जाए तो इस परीक्षा में श्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ को चुनने की होती हैं ।

इस परीक्षा में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब कई रोचक होते हैं। जिनको सुनकर आपका दिमाग घूम सकता हैं। तो चलिए आपको ऐसे ही कुछ प्रश्नो के जवाब बताते है जिन्हें जानकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा.

IAS Interview Question in Hindi 

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?

जवाब: दांत

सवाल: अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?

जवाब: मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।

सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?

जवाब : नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।

सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है? 

जवाब : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।

सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?

जवाब : मई शहर का नाम है।

सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?

जवाब : वह रात में सोता है

Ias ips interview questions

सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?

जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।

सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?

जवाब : पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।

Question – 365 दिन में कितने मिनट होते हैं?

Ans. एक वर्ष में 525600 मिनट होते हैं ।

Question -दुनिया की सबसे लंबी घास किसे कहा जाता है ?

Ans. बांस को घास की श्रेणी में रखा गया है, जो सबसे लम्बी होती है ।

Question – चांद पर दूसरा कदम किसने रखा ?

Ans. नील आर्मस्ट्रांन द्वारा ही पहला और दूसरा दोनों कदम रखे गए थे ।

Question – उस ग्रह का क्या नाम है, जिस पर सबसे ज्यादा चांद पाया जाता है ?

Ans. सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति (जुपिटर) है ।

Question – लड़की की कौन-सी चीज सिर्फ रात को ही दिखाई देती है

Ans. परछाई .

Leave a Comment