Jio का 84 दिनों तक चलने वाला रिचार्ज प्लान, फ्री अनलिमिटेड कालिंग के साथ डाटा भी फ्री, Jio 84 Days Recharge Plan

Best plan jio, jio 3 months plan, jio 2GB data per day, jio unlimited data calling recharge, jio recharge today, jio 84 days plan, jio 1GB per day data offer, jio 2GB free data offer, jio best recharge plan 84 days, jio recharge 2022

Jio 84 Days Recharge Plan 

जिओ के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान में आज हम आपको बताएंगे 84 दिन के रिचार्ज के बारे में इस प्लान में आपको फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बहुत सारी बेनिफिट्स मिलते हैं। जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Jio 84 Days Recharge Plan 

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्लान में बहुत सारे बदलाव कर दिए हैं, ऐसे में कस्टमर को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जिओ के सभी रिचार्ज एक पे एक एक है। आज हम आपको बताएंगे जिओ के 84 दिन के रिचार्ज प्लान के बारे में ।

जिओ के 84 दिन के रिचार्ज प्लान 395 रुपए से शुरू हो जाता है। जोकि बाकी अन्य टेलीकॉम कंपनी से हटके है। जिओ का ₹329 का रिचार्ज प्लान भी सस्ता प्लान है। आइए जानते हैं जियो के 84 दिन के रिचार्ज प्लान के बारे में।

Jio 395 रूपए का रिचार्ज प्लान

या प्लान जिओ का सबसे बेस्ट प्लान में से एक है। क्योंकि यह प्लान 84 दिनों के लिए सबसे कम दाम का प्लान है। इस प्लान की फुल वैलिडिटी 84 दिनों के लिए रहती है। इसमें आपको जिओ का तरफ से अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 जीबी डाटा दिया जाता है। इसके साथ ही आपको 84 दिनों के लिए 1000 एस एम एस पैक की भी सुविधा दी जाती है। इसके अलावा इस प्लान में आपको जिओ की तरफ से जिओ के सभी एप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाता है।

https://ssresult.com/interview-questions-which-part-of-the-body-remains-the-hottest/

Jio 666 रुपया वाला रिचार्ज प्लान

यह प्लान में बेहद ही खास है। जो लोग डाटा का इस्तेमाल करते हैं उन्हें यह प्लान जरूर लेना चाहिए। आपको बता दें कि इस प्लान में 84 दिनों के लिए वैलिडिटी दी जाती है इसके साथ ही आपको इस प्लान में प्रतिदिन के अनुसार 1.5GB डाटा दिया जाता है। इसके अलावा आपको इस प्लान में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इस रिचार्ज में 100 एस एम एस पैक की भी सुविधा दी गई है जो कि प्रतिदिन के अनुसार वैलिड होगी।

इसके साथ ही आपको मिलता है जिओ की तरफ से जिओ टीवी जिओ सिनेमा जिओ सिक्योरिटी जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री।

IMPORTANT LINKS 

Jio Cheapest Recharge Plan 2022Click Here
Jio 84 Days Recharge Plan 2022Click Here
Join TelegramClick Here 

Leave a Comment