Success Stories : मां के ताने ने बदल दी जिंदगी, पहले ही प्रयास में क्लियर किया UPSC एग्जाम

Success Stories

Success stories

Success Stories: मां के एक ताने ने बदल दी श्रेयांश की जिंदगी। मां के उस एक ताने की वजह से श्रेयांश ने पहले ही प्रयास में क्लियर कर दिया यूपीएससी एग्जाम। आइए जानते है मां-बेटे की पूरी कहानी। जो की बेटे को पहुंचाया एक ही प्रयास में मंजिल तक।

हमारे देश भारत में हर साल लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी की तैयारी करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही अभ्यर्थी इस परीक्षा को पास कर ऑफिसर का पद हासिल कर पाते हैं. इस परीक्षा के लिए बहुत से अभ्यर्थी बड़ी-बड़ी कंपनियों की नौकरी छोड़कर तैयारी करते हैं, लेकिन उनमें से भी कुछ ही अभयर्थी ऐसे होते हैं, जो अपने सपने को साकार पाते हैं और फाइनल मंजिल तक पहुंच पाते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now

Join Telegram Channel Join Now

तो आज हम आपको ऐसे ही एक ऑफिसर श्रेयांश सुराणा की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant) की नौकरी छोड़ यूपीएससी की तैयारी की और पहले ही अटेंप्ट में परीक्षा पास कर आईआईएस (IRS) ऑफिसर बन गए.

पहले ही अटेंप्ट में पास की CA और CS की परीश्रा-  

आईआरएस ऑफिसर श्रेयांश सुराणा (IRS Officer Shreyansh Surana) मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सीए (CA) और सीएस (CS) जैसी कठिन परीक्षा पास कर ली थी. परीक्षा पास करने के बाद श्रेयांश ने नौकरी करना शुरू कर दिया.

बचपन से ही थे होशियार-

बता दें कि श्रेयांश बचपन से ही पढ़ने-लिखने में बहुत होशियार थे. उनके परिवार वालों के अनुसार, वह पढ़ाई को लेकर हमेशा से ही काफी सजग रहते थे. यही कारण था कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर इतनी कठिन परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में पास डाली थी.

पहले ही अटेंप्ट में पास की UPSC परीक्षा- 

श्रेयांश के यूपीएससी की तैयारी शुरू करने का किस्सा भी बड़ा ही मजेदार हैं. एक बार बातों ही बातों में उनकी मां उनसे कहा कि अगर इतनी ही जानकारी है तो कलेक्टर क्यों नहीं बन जाता है. बस इतना सुनने के बाद श्रेयांश ने नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. श्रेयांश ने अपने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास कर डाली. श्रेयांश ने ऑल इंडिया 269वीं रैंक प्राप्त की थी, जिसके बाद उन्हें आईआरएस अधिकारी का पद सौंपा गया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *