IND vs PAK: सुंदर पिटाई… गूगल के सीईओ को ट्रोल कर रहा था पाकिस्तान फैन, मिला ऐसा जवाब कि बंद हो गई बोलती

नई दिल्ली: भारत ने दिवाली से एक दिन पहले पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबले में हराया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए रोमांचक मुकाबले को टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। विराट कोहली ने मैच में भारत के लिए तूफानी पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। टीम इंडिया को आखिरी तीन ओवर में 48 रन चाहिए थे और यहां से टीम ने मुकाबले को अपनी झोली में डाल लिया।

सुंदर पिचाई ने किया ट्वीट

गूगल से सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्विटर पर सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि अंतिम तीन ओवर को आज फिर से देखकर वह दिवाली मना रहे हैं। सुंदर पिचाई ने ट्वीट किया, ‘शुभ दिवाली! आशा है कि जो भी इसका जश्न मना रहे हैं, उन सभी का आपने दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय होगा। मैंने आज फिर आखिरी तीन ओवर देखकर जश्न मनाया, क्या मैच था।

उन्हें इस पोस्ट पर एक पाकिस्तानी यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की। उसने लिखा- आपको शुरुआती तीन ओवर देखने चाहिए।

सुंदर पिचाई ने बंद की बोलती

सुंदर पिचाई के जवाब ने इस पाकिस्तान यूजर की बोलती ही बंद कर दी। उन्होंने लिखा- वह भी देखा। भुवी और अर्शदीप ने क्या स्पेल डाला था। उनके इस रिप्लाई पर गजब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सुंदर पिटाई।

फैंस के रिएक्शन

नहीं चले पाकिस्तानी ओपनर

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 152 रनों की साझेदारी की थी। भारत वह मुकाबला 10 विकेट से हार गया था। लेकिन अर्शदीप सिंह ने इस मैच में दोनों को चलता किया। बाबर आजम जहां गोल्डन डक हुए वहीं रिजवान 12 गेंदों पर सिर्फ 4 रन ही बना पाए। मैच के पहले ओवर में भुवनेश्वर ने रिजवान को 6 डॉट गेंदें फेंकी। उन्होंने एक भी गेंद ठीक से समझ नहीं आया।

Subhash Kumar

Subhash Kumar

           मैं Ssresult.com का संस्थापक और एक डिजिटल पत्रकार हूँ। पिछले 5 वर्षों से शिक्षा, सरकारी योजना और तकनीकी खबरों पर सरल भाषा में विश्वसनीय जानकारी लोगों तक पहुँचा रहा हूँ। आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं: Subhashgaya2023@gmail.com

Leave a Comment