तारक मेहता का उल्टा चश्मा जेठालाल दिलीप जोशी की रियल लाइफ पत्नी और बेटी की खूबसूरती के मामले में बबीता जी भी फ़ैल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा जेठालाल दिलीप जोशी की रियल लाइफ पत्नी और बेटी की खूबसूरती के मामले में बबीता जी भी फ़ैल छोटे पर्दे पर आने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है इसमें हर कलाकार की किरदार लोगों को बेहद पसंद आया है। जिसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय और पसंदीदा बने कलाकार जेठालाल और उनकी पत्नी दयाबेन ने एक खास ही जगह बनाई है। बता दें कि जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी भले ही सीरियल में किसी दूसरे की पनि पर नजर डाले रहते है लेकिन रीयल लाइफ में उनकी पत्नी हर एक नायिका को टक्कर देती है। द्वितीय जोशीको पनि नाम जयमाता जोशी है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा जेठालाल दिलीप जोशी की रियल लाइफ पत्नी खूबसूरती के मामले में बबीता जी भी फ़ैल बता दें कि जेठालाल यानि कि दिलीप जोशी की पत्नी भले ही रंगीन पर्दे की दुनिया से दूर रहती है। लेकिन खूबसूरती के मामले में दो बबीता को भी टक्कर देती हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो काफी पॉपुलर शो है। इस शो की टीआरपी भी काफी ज्यादा है। दिलीप जोशी की बीवी है बेहद खूबसूरत दिलीप जोशी रीत लाइफ में भी एक अच्छे पति की भूमिका निभा रहे है।

₹16,999 रूपए में 8GB रैम वेरिएंट वाला Oppo का धाकड़ 5G फ़ोन, बिना 1 रूपए अभी करें आर्डर, अब समय कुछ घंटे हीं बचा है

उनकी पत्नी माता जोशी लाइट से दूर रहकर परिवार की देखरे करती है। हालांकि, कभी कभी वो दिलीप जोशी के साथ अवार्ड फंक्शन में नजर आ जाती है। दिलीप जोशी अब 52 साल के हो गए है और उनका क्य 26 मई 1968 में हुआ था। आपको बता दें दिलीप जोशी और जयमाला की शादी को 30 साल पूरे हो गए हैं। वहीं इन दोनों के अब दो बच्चे है, एक बेटी जिसका नाम नित और एक बेटा रिचिक जोशी है।

READ MORE:-  सुबह-सुबह गाड़ी स्टार्ट करने में होती है दिकत तो अब नही होगा, ठंड में कार को मेंटेन रखने के लिए बस करना होगा ये काम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा जेठालाल दिलीप जोशी की रियल लाइफ पत्नी खूबसूरती के मामले में बबीता जी भी फ़ैल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सात 2008 में दिलीप जोशी को जेठालाल गड़ा का किरदार मिलने से उनकी लाइक पूरी तरह से बदल गई। बिके बाद उन्होंने एक नया मुकाश हासिल किया उनको एक नई पहचान मिली। इस किरदार को निभाने के लिए दितीय कोटी को रेती और आईटीए अवार्ड्स समेत कई और अवॉर्ड्स भी मिल चुके है।

important link’s
Viral videosClick Here
Join Us WhatsApp GroupClick Here
Join Us Telegram ChannelClick Here 
Official websiteClick Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *