मिशन टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक थीम सॉन्ग शेयर किया है. इस वर्ल्ड कप सॉन्ग को चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया. गाने के बोल हैं, ‘बल्ला चला, छक्का लगा… ये कप हमारा है घर लेकर आ… ‘
yuzvendra chahal wife dhanashree World Cup Song भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. यहां टीम को वर्ल्ड कप खेलना है. भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेला जाएगा. मगर इसी बीच चहल ने इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड कप सॉन्ग शेयर किया है. इस वीडियो में चहल वर्ल्ड कप की तैयारी करते दिखाई दे रहे हैं. वह नेट्स में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं. इसके बाद मैदान में आकर सभी साथियों से मिलते दिखाई दे रहे हैं. यानी उनका यह वीडियो सिंपल ही है.
Contents
‘बल्ला चला, छक्का लगा…’
चहल ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है. उसके बोल हैं, ‘बल्ला चला, छक्का लगा… ये कप हमारा है घर लेकर आ…’ चहल के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर और लाइक किया जा रहा है. फैन्स इस पर कमेंट्स करते हुए वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.
धनश्री ने गाने पर किया डांस
इसी गाने को चहल की पत्नी धनश्री ने भी अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया. मगर इसमें उन्होंने बदलाव किया. धनश्री ने वीडियो बदल दिया. बैकग्राउंड में वर्ल्ड कप सॉन्ग तो चल रहा है, लेकिन वीडियो में धनश्री खुद डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान धनश्री ने टीम इंडिया की ब्लू जर्सी भी पहनी हुई है.
भारत का पहला मैच पाकिस्तान से
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हो गया है. फिलहाल क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा. भारतीय टीम सुपर-12 के ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका भी हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
important link’s | |
Live cricket | Click Here |
Join Us WhatsApp Group | Click Here |
Join Us Telegram Channel | Click Here |
Official website | Click Here |