4 शहर 4 कत्ल... होली का रंग बदल चुका था खून के रंग में, क्योंकि जाग चुका था वो 'शैतान'!

होली पर हमारी क्राइम सीरीज ‘रंग में भंग’ जारी है। इस सीरीज में आज बात उस शैतान की जो होली के दिन जाग जाता है और लेता है लोगों की जान। होली पर कैसे इस शैतान ने 4 शहरों में 4 लोगों को मौत के घाट उतारकर होली के रंग को खून के रंग में बदल दिया।

 हाइलाइट्स

  • होली पर उस शैतान से बचकर रहना
  • 4 शहरों में हो चुके हैं 4 कत्ल
  • गुलाल का रंग कहीं खून में न बदल जाए

होली के रंग में पूरा देश सराबोर हो रहा है। कहीं गालों में गुलाल लग रहा है तो कहीं लठमार होली खेली जा रही है। कोई ठंडाई का मजा ले रहा है तो कोई मीठी-मीठी गुजिया का, लेकिन होली के इन्हीं रंगों के बीच रंगा हुआ एक शैतान है जो ले रहा है सबकी जान। सबसे पहले देख लीजिए कैसे 4 शहरों में इस शैतान ले ली 4 लोगों की जान। कैसे इस शैतान की वजह से होली के दिन अपने ही बन गए अपनों के कातिल।

4 शहर-4 कत्ल…होली के शैतान से बचकर!

दिन- 19 मार्च 2022

जगह- बिलासपुर, छत्तीसगढ़

घर में होली का जश्न चल रहा था। वो शराब के पेग पर पेग बना रहा था। नशा उसके ऊपर हावी हो चुका था। ये शख्स था सोनसाय इलाके का रहने वाला रमेश। शराब के नशे में धुत्त होकर थोड़ी देर बाद वो किचन में अपने पत्नी के पास आया। खाने की बात को लेकर दोनों में मामूली सा झगड़ा हुआ और इस झगड़े ने काफी बड़ा रूप ले लिया।

पास ही रमेश का चचेरा भाई ओमप्रकाश रहता था। उसने अपने भाई-भाभी के झगड़े में बीच बचाव की कोशिश की। वो अपने भाई को समझाने लगा, लेकिन इस बात से रमेश और नाराज हो गया। रमेश ने पास ही पड़े धारदार हथियार को उठा लिया और सीधा अपने भाई पर हमला कर दिया। देखते ही देखते ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। शराब के नशे की वजह से वो अपने भाई का ही कातिल बन गया। होली का रंग इस परिवार के लिए मौत का रंग बन गया।

19 मार्च, 2022

जगह – कोलकाता

एक घर के अंदर से अचानक गोलियां चलने की आवाज आती है। फायरिंग की आवाज से आसापास के लोग इकट्ठा हो जाते हैं। पता चलता है एक पड़ोसी से दूसरे पड़ोसी को शराब के नशे में गोली मार दी। सजीत मलिक और दिलीप चौहान एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे और होली का जश्न मना रहे थे। इसी बीच सुजीत मलिक कुछ देर के लिए बाहर गया और वापस पिस्तौल ले कर लौटा। वो शराब के नशे में धुत्त था और फिर थोड़ी देर में उसने अपने पड़ोसी पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों की किसी मामूली बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया था, लेकिन शराब के नशे में वो झगड़ा हत्या तक पहुंच गया। जो थोड़ी देर पहले तक एक दूसरे को रंग लगा रहे थे वो अब खून के रंग में रंगे हुए थे।

दिन 19 मार्च 2022

जगह – पंजाबी बाग, दिल्ली

होली का जश्न अपने पूरे शबाब पर था। पंजाबी बाग में दो भाई अपनी बहन के घर होली मनाने आए हुए थे। तेज म्यूजिक चल रहा था। खाने-पीने का दौर चल रहा था। होली का नशा और संगीत में पूरा परिवार मस्त था, लेकिन उनकी इस मस्ती की वजह से पड़ोसियों को परेशान हो रही थी। पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने म्यूजिक को लेकर इनका झगड़ा शुरू हो गया और बात यहां तक पहुंच गई कि पड़ोसी ने 22 साल एक लड़की की हत्या कर दी जबकि दूसरे भाई को घायल कर दिया।

18 मार्च 2022

जगह- रोहतक, हरियाणा

छोटी होली का दिन था। 40 साल का रविन्द्र अपनी बहन के घर से होली का सामान देकर अपने घर वापिस लौटा था। घर में पत्नी सरिता अगले दिन होली की तैयारियों में जुटी हुई थी। रविन्द्र ने हर रोज की तरह उस दिन भी शराब पी हुई थी। पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। उनकी चार साल की बेटी वहीं पास में बैठी हुई थी। शराब के नशे में धुत्त रविन्द्र ने गुस्से में फरसा उठाकर सरिता को वहीं बेटी के सामने काट डाला। होली की शाम इस परिवार के लिए बेहद खौफनाक शाम बनकर रह गई। मौके पर ही सरिता की मौत हो गई। नशे की लत ने एक पति को शैतान बना दिया।

होली के रंग में रंगे शैतान से सावधान!

हर साल देशभर से होली पर क्राइम की कई खौफनाक वारदातें सामने आती हैं और वजह होती है नशा, शराब। होली का त्योहार बेहद खूबसूरत है। रंगों और मिठास के इस त्योहार के दिन नशे का तड़का ही अक्सर क्राइम की सबसे बड़ी वजह बनता है। अपने परिवार और दोस्तों के साथ आप भी रंगों वाली होली मनाए। शराब के इस शैतान को होली पर हावी न होने दें ताकि होली के दिन कहीं रंग में भंग न हो जाए।

New Update

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *