5G मोबाइल ख़रीदने वाले ध्यान दें. अभी नहीं काम करेगा नेटवर्क करना होगा UPGRADE, iPhone पर भी दिक्क्त

हाल के दिनों में जिन लोगों ने भी 5G फोन खरीदा है उन लोगों के लिए अब नेटवर्क मिलना शुरू हो जाएगा हालांकि इसमें कुछ लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा चाहे उनका फोन 5G क्यों ना हो उन्हें नेटवर्क की सुविधा ना मिलेगी.

Software Update फिर काम करेगा 5G नेटवर्क

एयरटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मौजूदा समय में iPhone को छोड़कर अन्य स्मार्टफोन जो 5G के लिए उपयुक्त है उन्हें नवंबर के मध्य से 5जी सिग्नल मिलने लगेगा और इसकी सेवाएं प्राप्त होने लगेंगे हालांकि इन सबके लिए उन्हें जारी किए गए अपने मोबाइल कंपनी के द्वारा अपडेट को डाउनलोड करना होगा.

iPhone पर अभी नहीं मिलेगा 5G नेटवर्क

जिन लोगों ने भी iPhone खरीदा है उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि एप्पल ने अभी तक अपना अपडेट जारी नहीं किया है और उम्मीद की जा रही है कि वह नवंबर के अंत तक अपना अपडेट मोबाइलों पर जारी करेगा जिसके डाउनलोड के उपरांत लोगों पर 5G नेटवर्क काम करने लगेगा.

READ MORE:-  ट्रेन और बस से भी सस्ती मिलेगी Aroplane की टिकट! इन ऐप्स से करें बुकिंग

ये iPhone केवल 4G तक ही चलेंगे

ध्यान देने उपयुक्त बात है कि Apple iPhone का केवल 11 और उसके बाद के वर्जन ही 5जी सेवा के लिए उपयुक्त है। और यह नया सॉफ्टवेयर अपडेट इन फोन पर ही जारी किया जाएगा इससे पहले के सारे फोन 4G नेटवर्क तक ही सपोर्ट करेंगे.

दीपावली के लंबे अवकाश के बाद गुजरात के ज्यादातर बाजार खुलने लगे हैं। इससे मूंगफली तेल की आवक प्रदेश के बाजारों में अच्छी देखने को मिल रही है जबकि डिमांड का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण मूंगफली तेल में जोरदार गिरावट रही ।

40 रुपये सस्ता हुआ तेल

मंगलवार को मूंगफली तेल इंदौर 40 रुपये टूटकर 1580 1600 रुपये प्रति दस किलो रह गया । मूंगफली और सोया तेल के दामों में अंतर काफी बढ़ गया है। आगे मूंगफली तेल की आवक बढ़ने पर कीमतें और टूट सकती हैं। इंडोनेशिया ने पाम तेल के निर्यात शुल्क को माफ करने की अपनी नीति को तब तक बढ़ा दिया है जब तक कच्चे पाम तेल की संदर्भ कीमत 800 डालर प्रति टन या उससे अधिक नहीं हो जाती है। 

READ MORE:-  बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार्स एक साथ आएंगे, कांगुवा का टीजर जारी

सोया तेल का भाव 134 रुपये प्रति लीटर

रूसी निलंबन के बावजूद तीन और जहाज यूक्रेन के बंदरगाहों से रवाना हुए हैं। इधर सीबीओटी और अर्जेंटीना एफओबी में अच्छी लेवाली से केएलसीई और प्रोजेक्शन में तेजी रही जिससे हाजिर बाजारों में भी तेजी का वातावरण रहा। सोया तेल इंदौर बढ़कर 1340 1345 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। वहीं इंदौर छावनी मंडी में सोयाबीन 5100-5300 एवरेज 4200-4700 रुपये प्रति क्विंटल |

लूज तेल (प्रति दस किलो के भाव )

  • मूंगफली तेल इंदौर 1580-1600,
  • मुंबई मूंगफली तेल 1580,
  • इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1340-1345,
  • इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1310 – 1315,
  • इंदौर पाम 1040-1045
  • मुंबई सोया रिफाइंड 1360,
  • मुंबई पाम तेल 985, ( सबसे सस्ता 98.5 रुपये प्रति लीटर)
  • राजकोट तेलिया 2470,
  • • गुजरात लूज 1550
  • ■ कपास्या तेल इंदौर 1305 रुपये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *