Contents Airtel Broadband Recharge |
Airtel Broadband Recharge: Airtel, Airtel Broadband, Airtel Broadband Kaise lagaaye, Airtel Broadband Kaise Lagwaye, Airtel Broard Band Plan, Airtel Broardband Kaise Recharge Karwaye, Airtel Broadband Recharge Plan
आज के साथ केयर के मदद से हम लोग जानेंगे एयरटेल ब्रॉडबैंड के बारे में कैसे इस ब्रॉडबैंड 5G को अपने घर में लगवा कर अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे कैसे लगवाना है क्या क्या करना होगा पूरी प्रक्रिया हम लोग आज जानेंगे और अपने घर 5G ब्रॉडबैंड लगवा कर अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे कितना का इसका प्लान है कैसे इस का रिचार्ज होता है पूरी जानकारी हम लोग जानेंगे।
Airtel Broadband Kaise Lagwaye
एयरटेल (Airtel) ने एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड (Xstream Fiber Broadband) प्लान लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 499 रुपये रखी गई है. इस नए प्लान में ग्राहकों को 1 Gbps तक की स्पीड मिलेगी. साथ ही अनलिमिटेड डेटा, एयरटेल एक्सट्रीम एंड्रायड 4K टीवी बॉक्स और कई OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
एयरटेल के नए ब्रॉडबैंड प्लान में 499, 799, 999, 1499 और 3999 रुपये का प्लान पेश किया है. आइए जानते हैं एयरटेल ब्रॉडबैंड (airtel broadband) के प्लान के बारे में पूरी डिटेल… एयरटेल के 499 रुपये वाले पैक में 40Mbps इंटरनेट स्पीड मिलेगी. वहीं 799 रुपये वाले प्लान में 100Mbps स्पीड दी जाएगी.
Airtel Broadband Recharge
इसके अलावा ग्राहकों को 999 रुपये वाले में 200Mbps की स्पीड दी जाएगी और दूसरी तरफ 1499 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 300Mbps स्पीड और 3,999 रुपये वाले प्लान में 1Gbps की शानदार स्पीड मिलेगी.
खास बात ये है कि इन सभी प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एयरटेल एक्सट्रीम 4K टीवी बॉक्स दिया जाएगा. इतना ही नहीं प्लान के साथ ग्राहकों को कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.
मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. जानकारी के लिए बता दें कि जो ग्राहक कनेक्शन के साथ लैंडलाइन फोन लेते हैं सिर्फ उन्हें ही कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी.
इस प्लान में आपके एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए 1000 से ज्यादा फिल्में, शो, ओटीटी ऐप्स और स्टूडियो की सीरीज़ भी मिलेगी.
ग्राहकों को 3,999 रुपये, 1,499 रुपये और 3,999 रुपये के एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान के साथ अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और Zee5 की सर्विस मिलेगी. प्लान के तहत ग्राहकों को 3,999 रुपये का एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स भी मिलेगा.