Bihar Board Exam:इस वर्ष अगर आप भी मैट्रिक या इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठने वाले हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण है।
इस आर्टिकल में, मैं आप सबको 1 फरवरी से शुरू होने वाले इंटर और 17 फरवरी से शुरू होने वाले मैट्रिक परीक्षा के बारे में सभी लेटेस्ट अपडेट की जानकारी प्रदान करेंगे। इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़ें ताकि सभी जानकारी अच्छी तरह से समझ में आ सके।
Bihar Board Matric & Inter Exam 2022
इस वर्ष परीक्षा में कितने सीट रहेंगे, ओएमआर शीट पर क्या क्या ऑप्शन रहेगा और आंसर बुक पर क्या क्या भरा जाना है। एवं ओएमआर और आंसर बुक पर पहले से क्या-क्या प्रिंट होकर आएगा, इन सभी चीजों को विस्तार से इस आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे इसलिए इस पेज पर दी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह से और अंत तक जरूर पढ़ें।
Bihar Board 10th 12th Board Exam- संक्षिप्त परिचय
बोर्ड का नाम | बिहार विघालय परीक्षा समिति, पटना (BSEB) |
आर्टिकल का नाम | Bihar Board EXAM : 10 सेटों में रहेंगे मैट्रिक और इंटर के प्रश्नपत्र, कॉपी पर परीक्षा तिथि रहेगी प्रिंट, जाने बड़ी अपडेट |
मैट्रिक की परीक्षा कब से लेकर कब तक होगी | 17 फरवरी, 2022 से लेकर 24 फरवरी, 2022 तक। |
इंटर की परीक्षा कब से लेकर कब तक होगी | 1 फरवरी, 2022 से लेकर 13 फरवरी, 2022 तक। |
Official Website | Click Here |
बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षायें
इस वर्ष मैट्रिक इंटर के विद्यार्थी जो बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं उन सभी को जानकारी के लिए बता दूं कि इस वर्ष होने वाले परीक्षा का निगरानी ज्ञानी की देखरेख पूर्ण रूप से डिजिटल ही होगा और इसका निगरानी Examination App के द्वारा की जाएगी।
10 सेटों में रहेंगे मैट्रिक और इंटर के प्रश्नपत्र
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार मैट्रिक व इंटर परीक्षाओं में A-Z की Series मे Question Papers के कुल 10 सेट सेठ की व्यवस्था की गई है।
अर्थात परीक्षा के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों के सेट में A से लेकर J तक के कुल 10 set होंगे। यानी की कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो लगातार 10 विद्यार्थियों का प्रश्न अलग अलग हो गए।
यह व्यवस्था परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी चोरी ना कर पाए इस वजह से पिछले 2 सालों से बोर्ड इस तरह का प्रश्न पूछता है।
कॉपी पर परीक्षा तिथि रहेगी प्रिंट?
बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक इंटर के वार्षिक परीक्षा के समय किसी ना किसी तरह का बदलाव किया जाता रहा है, इस वर्ष भी कुछ बदलाव किया गया है जो कि निम्नलिखित रुप से दिया गया है:-
- बिहार विघालय परीक्षा समिति, पटना द्धारा पूरी परिक्षा पादर्शितापूर्ण व कदाचारमुक्त हो इसके लिए बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटर की सैद्धान्तिक वार्षिक परीक्षाओं की देख – रेख व पूरी निगरानी Examination App के द्धारा की जायेगी,
- बोर्ड द्धारा कहा गया है कि, सभी परीक्षा केंद्र के अधिकारीयो को Examinationa App की ट्रैनिंग 27 से लेकर 28 जनवरी, 2022 को प्रदान की जायेगी ताकि पूरी परीक्षा का शुद्धता, पारदर्शिता और कदाचार मुक्त आयोजन हो सकें,
- वहीं दूसरी तरफ बिहार मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओँ को लेकर जारी अपडेट के अनुसार बोर्ड ने कहा है कि, परीक्षा के दौरान A – Z की Series में Question Papers के कुल 10 Sets की व्यवस्था गई है ताकि एक साथ या पास बैठे विद्यार्थियो को एक जैसा – प्रश्न पत्र ना मिले,
- परीक्षा के दौरान मिलने वाले उत्तर पुस्तिकाओं व OMR Sheets में कुछ जानकारीयां दर्ज रहेगी जैसे कि – Name of the Student, Roll Number, Roll Code,Subject Code, Subject Name, Photo of Student, Exam Shift, Registration Number and Exam Date आदि की जानकारी प्रदान की जायेगी,
- ताजा आई अपडेट के अनुसार हम, आपको बता दें कि, गणित के विद्यार्थियो को छोड़कर Arts, Science and Commer ( Including Commerical Courses ) के विद्यार्थियो को केवल 24 पृष्टो वाली कॉपी ही प्रदान की जायेगी
- वहीं बोर्ड द्धारा आधिकारीक तौर पर कहा गया है कि, विज्ञान व कला संकार के गणित विषयो के लिए विद्यार्थियो को कुल 32 पृष्ठो वाली उत्तर पुस्तिकायें प्रदान की जायेगी आदि।
Bihar board से जुड़ी सभी अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया से जरूर जुड़े।
Join Official Social Media | |
WhatsApp Group 6 | Join Now |
WhatsApp Group 7 | Join Now |
Telegram Group | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Quora | Click Here |
Vocal | Click Here |
YouTube channel | Subscribe Now |
ये भी देखें: लेटेस्ट न्यूज
- Bihar Board 12th Final Admit Card Download 2022
- Bihar E Kalyan Scholarship Online Apply 2022
- Bihar Post Matric Scholarship Status Check ✅
- Bihar Board 10th Final Admit Card Download 2022
- UP Board Exam Centre List 2022
- UP Board Exam Time Table Release, Download Now
- UP Scholarship Status Check Direct link
- Bihar Board Demo O.M.R Seet Download 2022
बिहार बोर्ड द्वारा 1 फरवरी से शुरू वार्षिक परीक्षा के लिए अगर आपको सभी वायरल प्रश्नों का आंसर सबसे पहले चाहिए तो हमारे टेलीग्राम चैनल से जरुर जुड़े।