CBSE CTET EXAM 2021

CBSE CTET EXAM 2021 : सीबीएसई ने CTET सभी रद्द परीक्षाओं की डेट जारी कर दिया इस डेट को एग्जाम होंगे, यहां से देखें डेट 

सीटेट की 16 और 17 दिसम्बर को स्थगित परीक्षा अब 17 और 21 जनवरी को होगी। 16 दिसम्बर से ही सीटेट का आयोजन किया जा रहा है। इस बार ऑनलाइन यह परीक्षा हो रही है। एडमिट कार्ड पर दिए गए तिथि के अनुसार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

16 दिसम्बर को परीक्षा के पहले ही दिन सर्वर डाउन हो गया था। इस वजह से 16 और 17 दिसम्बर की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। सिटी कोऑर्डिनेटर भारती नायक ने बताया कि हर दिन परीक्षार्थियों की संख्या अलग-अलग होती है। छह केन्द्र पर इस ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

पहले यह परीक्षा 13 जनवरी तक निर्धारित थी, लेकिन अब स्थगित परीक्षा 17 और 21 जनवरी को निर्धारित की गई है। ऐसे में यह परीक्षा 21 जनवरी तक चलेगी। इस पर सिटी कोऑर्डिनेटर ने बताया कि पहले से ही यह परीक्षा कोविड 19 से बचाव को जारी एसओपी के तहत ली जा रही है। ऐसे में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। बताया कि गुरुवार को 1422 परीक्षार्थी सीटेट के अलग-अलग केन्द्र पर शामिल हुए। वहीं 333 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा छोड़ी।

READ MORE:-  Jio Lo Price Recharge Plan: आ गया Jio का नया रिचार्ज प्लान- महज 91 रूपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा….

ये भी पढ़ें:– 

Ctet 2021, Ctet 2021 latest news, Ctet exam 2021, Ctet, Ctet news, Ctet exam result, Ctet answer key, Ctet Question paper, Ctet Question Paper,