Contents Diwali 2022 Morning Totka |
Diwali 2022 Morning Totka : दिवाली पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत धनतेरस के दिन से हो जाती है और भाई दूज के दिन इसका समापन होता है. धनतेरस से बड़ी दिवाली तक धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. कहते हैं कि अगर विधि-विधान के साथ इन दिनों मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाए तो जीवन में सुख-समृद्धि और धन-दौलत का वास होता है. ज्योतिष शास्त्र में दिवाली पर पूजा-पाठ के साथ कुछ उपायों के बारे में भी बताया गया है.
ब्रह्म मुहूर्त और दिवाली के दिन सुबह जल्दी उठकर अगर इन उपायों को कर लिया जाए,तो जीवनभर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. शास्त्रों में कहा गया है कि मां लक्ष्मी उन्हीं घरों में स्थाई निवास करती हैं, जहां पर साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है, महिलाओं का सम्मान किया जाता है, औ र अन्य बातों का ध्यान रखता जाता है. चलिए जानते हैं दिवाली की सुबह किन कार्यों को करने से आपका बैंक बैलेंस बना रहेगा.
दिवाली के कर लें ये उपाय (Diwali 2022 Upay Remedies)
– दिवाली पर लोग घरों को रंगोली, फूल और दीयों आदि से सजाते हैं, ताकि मां लक्ष्मी का आगमन हो सके. उनकी प्रिय चीजों को द्वार पर सजाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मां लक्ष्मी के स्थाई निवास के लिए सबसे महत्वपूर्ण काम है घर के मुख्य द्वार के आस-पास सफाई रखना.
अगर दिवाली पर आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें, तो नियमित रूप से ब्रह्म मुहूर्त में उठकर घर के बाहर पूरी तरह से सफाई करें. मुख्य द्वार को साफ-सुथरा रखें और मुख्य द्वार के आसपास चप्पलों का ढेर न लगाएं.
– ब्रह्मा मुहूर्त में उठकर घर के पूजा स्थल को पूरी तरह से नियमानुसार साफ करें. ऐसा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता. घर के पूजा स्थल को वास्तु अनुसार सही दिशा में स्थापित करें.
– दिवाली के रात पूजा के बाद चांदी की कटोरी में कपूर जलाकर लक्ष्मी जी की आरती करें. ऐसा करने से से व्यक्ति को जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
– दिवाली की शाम साबुद उड़द, दही और सिंदूर पीपल की जड़ में रखकर दीपक जलाएं. ऐसा करने से लाभ होगा. धनलाभ और आय में वृद्धि की संभावनाएं बढ़ती हैं.
– दिवाली की शाम बरगद के पेड़ की जटा में गांठ लगाने से धनलाभ होता है. धन लाभ होने के बाद इस गांठ को खोल दें.
– दिवाली के दिन पूजन के समय मां लक्ष्मी को कच्ची चने की दाल अर्पित करें. पूजा के बाद इस दाल को पीपल में चढ़ा दें. इससे धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
– दिवाली अमावस्या के दिन पड़ती है. ऐसे में घर के सभी कोने में दीपक जलाएं. इस दिन रात के समय घर में सरसों के तेल का दीपक जलाया जाता है. ऐसा करने से घर की दरिद्रता तो दूर होती ही है. साथ ही, भूत-प्रेत संबंधी बाधाएं भी दूर हो जाती हैं.
Recent Posts
- Anganwari Online 2022 apply : आंगनवाड़ी में 5वीं, 8वीं पास के लिए निकली 54000 पदों पर बंपर भर्ती New Direct Best लिंक
- Airtel Two Year Lo Recharge Plan 2022 | Airtel ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Recharge, यहां से करने के बाद 2 साल तक सब कुछ फ्री, Best Information
- Google Pay Se Paise Kaise Kamaye || Google Pay से रोज 500 से 1000 रू कमाए, इस तरीके से Best Idia
- Jio 5G की हुई शुरुआत, मोबाइल में आज ही इंस्टॉल कर लें ये ऐप और चलाएं धुआंधार स्पीड में इंटरनेट
- Indian Air force Day : नई लड़ाकू वर्दी में नजर आएंगे वायु सेना के वीर एयर चीफ मार्शल ने किया लॉन्च
- Jio 5G Free Welcome Offer : फ्री में 5G अनलिमिटेड डेटा और कॉल, इस तरह उठाएं लाभ 4G सिम में हीं, जल्दी करो
- सबसे सस्ते में खरीदें Oppo Reno 9 Smartphone धाकड़ फीचर्स और क्यूट लुक बना देगा दीवाना
- Nokia X30 5G Waterproof Smartphone को देख हो नहीं रहेगा आपका ख़ुशी का ठिकाना, खरीदने को हो जाएंगे बेताब
- BSEB Sent UP Exam 2022 || वारल प्रश्न और उत्तर यहां से अभी Download करें
- Joe Biden | Biography, Family, Policies & Fact | Britannica