IAS Success Story: मिलिए हफ्ते में दो दिन पढ़ाई करके UPSC पास करने वाली देव्यानी से, अपनाई थी ये स्ट्रेटजी

IRS Devyani Singh Success Story

IRS Devyani Singh Success Story: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) पास करना कई युवाओं का सपना होता है, लेकिन हर साल कुछ को ही इसमें सफलता मिल पाती है. कुछ स्टूडेंट इस एग्जाम की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और रोजाना घंटों पढ़ाई करते हैं.

हरियाणा की रहने वाली देवयानी सिंह की कहानी बिल्कुल ही अलग है और उन्होंने हफ्ते में सिर्फ 2 दिन पढ़ाई कर यूपीएससी एग्जाम पास कर लिया.

Join WhatsApp Group Join Now

Join Telegram Channel Join Now

द बेटर इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक देवयानी सिंह (Devyani Singh) ने चंडीगढ़ के स्कूल से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद देवयानी ने साल 2014 में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पिलानी के गोवा कैंपस से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.

IRS Devyani Singh Success Story

इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू की. देवयानी सिंह (Devyani Singh) को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और लगातार तीन बार फेल के बाद उन्हें सफलता मिली.

देवयानी को 2015, 2016 और 2017 के यूपीएससी एग्जाम में असफलता मिली. पहले और दूसरे प्रयास में तो देवयानी प्री एग्जाम भी नहीं पास कर पाईं, जबकि तीसरे प्रयास में इंटरव्यू राउंड तक पहुंची, लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया.

लगातार तीन बार फेल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत से तैयारी जारी रखी. देवयानी सिंह (Devyani Singh) को साल 2018 के यूपीएससी एग्जाम में पहली बार सफलता मिली और उन्होंने ऑल इंडिया में 222वीं रैंक हासिल की.

उनका चयन सेंट्रल ऑडिट विभाग में हो गया. इसके बाद उन्होंने ट्रेनिंग शुरू की, लेकिन यूपीएससी एग्जाम की तैयारी भी करती रहीं. इसके बाद 2019 के एग्जाम में देवयानी ने ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल की.

साल 2019 में सेंट्रल ऑडिट विभाग में चयन के बाद देवयानी सिंह (Devyani Singh) ने ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. इस वजह उन्हें यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता था, इसलिए वह वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ही पढ़ाई करती थीं.

वह उस दौरान बिना किसी टेंशन के पढ़ाई करती थी और कभी भी ये नहीं देखती थीं कि वह कितने घंटे पढ़ाई कर रही हैं.

₹6 लाख तक का प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन महज चार क्लिक्स पर, न ब्रांच जाने की जरूरत और न कागजी डॉक्यूमेंट्स का झंझट

 

सभी ध्यान दें:- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी साथ ही साथ Sarkari Result, Admit Card और Admission के लिए जारी सूचना सबसे पहले मैं आप सब तक अपने इस Website Googleindia.org के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे।

Note:- मैं उम्मीद करता हूं, यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और उपयोगी साबित हुआ होगा इसलिए अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें।

,,,आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,,,

अगर आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़ते हैं तो आपको पल-पल का अपडेट मिलता रहेगा इसलिए आप नीचे दिए गए लिंक से अभी ज्वाइन करें। यहां पर आप सवाल भी पूछ सकते हैं।

Join Us Social Media

For TelegramFor Twitter
Facebook Instagram
For WebsiteFor YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *