IIT Dhanbad Recruitment 2023: प्रोफेसर पद पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. दरसल,इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, धनबाद ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद पर भर्ती निकाली है. इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस अभी जारी है इसलिए अगर आप भी इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, धनबाद की ऑफीशियल वेबसाइट iitism.ac.in पर जाकर फटाफट अप्लाई कर दें।
आपको बता दें कि, इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 71 पदों पर भारतीय की जानी है. अगर तक लास्ट डेट की बात है तो इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर 2023 है.अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए आयु सीमा 35 साल से कम रखी गई है.
IIT Dhanbad Recruitment 2023: Overview
Organisation | IIT Dhanbad |
Post Name | Professor |
Total Vacancy | 71 post |
Category | IIT Jobs |
Job Location | India |
Application Mode | online |
Educational qualification | PHD |
Age limit | 18-35 Years |
Silary | 1,39,600-2,04,700 Rupee |
Application form Last date | 27 October 2023 |
Official website | iitism.ac.in |
IIT Dhanbad Recruitment 2023: जानें कैसे होगा सेलेक्शन, कितनी सैलरी
आपको बता दें कि,इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. जिनका चयन हो जाएगा उन्हें सैलरी पद के मुताबिक मिलेगी. मोटे तौर पर ये महीने के 1,39,600 रुपये से लेकर 2,04,700 रुपये के बीच है। अन्य किसी भी जानकारी के लिए IIT Dhanbad की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Important links
Applay Now | Clack Here |
Join Telegram | Clack Here |
Pingback: Bihar Police Exam All Center List 2023 (कई सेंटर को बदला गया) » Google India
Pingback: UPI Now Pay Later: अब खाता में नहीं है पैसे, फिर भी कर सकते हैं UPI से पेमेंट, जानें कैसे? » Google India
Pingback: Bihar Police Exam All Center List 2023 – कई सेंटर को फिर से बदला गया » Google India