IIT Dhanbad Recruitment 2023 Online Applay: आईआईटी धनबाद प्रोफेसर के कई पदों पर बंपर भर्ती 2.04 लाख सैलरी

IIT Dhanbad Recruitment 2023: प्रोफेसर पद पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. दरसल,इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, धनबाद ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद पर भर्ती निकाली है. इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस अभी जारी है इसलिए अगर आप भी इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, धनबाद की ऑफीशियल वेबसाइट iitism.ac.in पर जाकर फटाफट अप्लाई कर दें।

IIT Dhanbad Recruitment 2023 Online Applay

आपको बता दें कि, इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 71 पदों पर भारतीय की जानी है. अगर तक लास्ट डेट की बात है तो इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर 2023 है.अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए आयु सीमा 35 साल से कम रखी गई है.

IIT Dhanbad Recruitment 2023: Overview

Organisation IIT Dhanbad
Post NameProfessor
Total Vacancy 71 post 
CategoryIIT Jobs
Job LocationIndia
Application Mode online 
Educational qualificationPHD
Age limit 18-35 Years 
Silary1,39,600-2,04,700 Rupee
Application form Last date27 October 2023
Official websiteiitism.ac.in

IIT Dhanbad Recruitment 2023: जानें कैसे होगा सेलेक्शन, कितनी सैलरी

आपको बता दें कि,इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. जिनका चयन हो जाएगा उन्हें सैलरी पद के मुताबिक मिलेगी. मोटे तौर पर ये महीने के 1,39,600 रुपये से लेकर 2,04,700 रुपये के बीच है। अन्य किसी भी जानकारी के  लिए IIT Dhanbad की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Important links

Applay Now Clack Here 
Join Telegram Clack Here