बिग बॉस के अब तक 15 सीजन्स आ चुके हैं। 16वां आ रहा है। इसको सबसे अलग करने के चक्कर में मेकर्स ने काफी मेहनत की। बहुत कुछ नया किया भी। हालांकि उससे उनको ज्यादा फायदा नहीं बल्कि नुकसान ही हो रहा है। बिग बॉस 16 में ऐसी-ऐसी गलतियां हुई हैं, जिससे एंटरटेनमेंट नहीं बल्कि बोरियत हो रही है।

हाइलाइट्स

  • बिग बॉस 16 में इस बार काफी कुछ हुआ अलग और खास
  • अलग करने के चक्कर में बिग बॉस ने मारी खुद के पैर पर कुल्हाड़ी
  • पिछले सीजन्स से नया करने के चक्कर में बिग बॉस में हुई गलतियां

Opinion: शाना बनने के चक्कर में बिग बॉस ने 16वें सीजन की कर डाली ऐसी की तैसी, ये 5 बातें चीखकर दे रही सबूत

कलर्स चैनल पर आने वाले बिग बॉस 16 को पूरे एक महीने हो चुके हैं। इन एक महीने में इस शो के कई रंग देखने को मिले। कई बार मजा आया और कई बार बोरियत हुई। हालांकि इस बार ये ज्यादा इंट्रस्टिंग होने वाला था क्योंकि कहा गया था कि बिग बॉस खुद खेलेंगे। दर्शक भी काफी एक्साइटेड हो गए थे कि वह आखिर कैसे इस खेल में हिस्सा लेंगे। साथ ही इसे अलग बनाने के लिए इसमें कई और बदलाव भी किए गए। हर बार की तरह इस सीजन में भी मेकर्स ने अपनी सारी बुद्धि घुसेड़ दी लेकिन कहते हैं ना, ज्यादा सजाने के चक्कर में चीजें लोढ़ उठती हैं। बिग बॉस 16 के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। आज हम आपको ऐसी ही 5 चीजों के बारे में बताएंगे, जिनको जानने के बाद आप भी कहेंगे- कर दिया सत्यानाश।

READ MORE:-  Aadhar Card Update: आधार कार्ड धारकों को लग सकता है बड़ा झटका, इस तारीख तक निपटाएं ये जरुरी काम

बिग बॉस (Bigg Boss 16) एक ऐसा शो है, जहां बड़े-बड़े सेलेब्स की असलियत सामने आ जाती है। उनकी रियलिटी जनता के सामने दूध की दूध और पानी की पानी हो जाती है। 2006 से शुरू हुए इस सफर में कई नाम जुड़े। कई अलग कॉन्सेप्ट देखने को मिले। कई नए होस्ट और दोस्त नजर आए लेकिन इस बार के सीजन में जो हुआ, वह उम्मीद से परे रहा।

1- बिग बॉस ने खेल ही कर दिया 

Opinion: शाना बनने के चक्कर में बिग बॉस ने 16वें सीजन की कर डाली ऐसी की तैसी, ये 5 बातें चीखकर दे रही सबूत

कहा गया था कि बिग बॉस 16 में खुद बिग बॉस खेलेंगे। सभी एक्साइटेड थे। मैं भी थी। 1 अक्टूबर से शुरू हुए इस सीजन को एक महीने बीत गए लेकिन आज तक वह खेलते हुए दिखाई नहीं दिए। जहां पहले उनकी आवाज ही घरवालों को हिलाकर रख देती थी। वहीं आज उनका कहना ना कहना अब सब बराबर हो चुका है। बीच-बीच में वह घरवालों को कन्फेशन रूम में बुलाकर चुगली लगाते रहते हैं लेकिन उसका असल कुछ होता नहीं है। कई बार ऐसा लगता है कि वह गार्जियन की तरह उनको गाइड कर रहे हैं। इस लिहाज से सीजन का पहला ट्विस्ट फ्लॉप ही रहा।

2- टास्क न कराकर मार रहे तीर 

Opinion: शाना बनने के चक्कर में बिग बॉस ने 16वें सीजन की कर डाली ऐसी की तैसी, ये 5 बातें चीखकर दे रही सबूत

बिग बॉस अपने टास्क के लिए जाना जाता है। एक-से-एक बेहतरीन टास्क इस घर में हुए हैं, जिसमें कइयों को चोटें आई हैं और कइयों ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। लेकिन ये पहला सीजन है कि जिसमें बिग बॉस कोई टास्क ही नहीं करवा रहे हैं। होता भी है तो दो लोगों में वो भी बच्चों वाला। बाद में जीतने वाले को भी जो पावर देते हैं वो चवन्नी वाली टॉफी से कम नहीं होती। चार कमरे बनाकर पता नहीं इस बार मेकर्स ने कौन सी तोप दाग दी है। कौन सा तीर मार दिया है। टास्क ही इसकी जान थी, जिसके न होने से ये सीजन बेजान हो गया है।

READ MORE:-  Best SIP Plans: लोन चुकाना है तो जानिए SIP करके आप कैसे कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं? यही एक अच्छा तरीका है!

3- बिग बॉस 16 बन गया डेटिंग शो 

Opinion: शाना बनने के चक्कर में बिग बॉस ने 16वें सीजन की कर डाली ऐसी की तैसी, ये 5 बातें चीखकर दे रही सबूत

बिग बॉस 16 में एक नहीं बल्कि तीन-तीन कपल बन गए हैं वह भी एक महीने के अंदर-अंदर। 15 सीजन्स देखे लेकिन इतना तेज प्रॉसेस आज तक नहीं दिखाई दिया। टीना-शालीन, गौतम-सौंदर्या का तो एकदम फेक लग रहा। ऐसा दिखाई दे रहा है कि मानो इन सभी के कॉन्ट्रैक्ट में पहली कंडीशन लव एंगल क्रिएट करनी की ही लिखी गई थी। जैसे ही ये घर में आए, वैसे ही इन्होंने प्यार-प्यार खेलना शुरू कर दिया। प्रियंका और अंकित का चलो बाहर से याराना है लेकिन कई बार अंकित के मना करने के बाद भी मेकर्स दोनों को कपल के तौर पर दिखाने के लिए बौराए दिखाई दे रहे हैं। वैसे सही है। जब टास्क नहीं होगा तो कंटेस्टेंट्स अपना सेल्फ टास्क तो परफॉर्म करेंगे ही।

4- गाना बंद कर शुरू कर दिया एंथम 

Opinion: शाना बनने के चक्कर में बिग बॉस ने 16वें सीजन की कर डाली ऐसी की तैसी, ये 5 बातें चीखकर दे रही सबूत

बिग बॉस के घर में सालों से बजता आ रहा वेकअप सॉन्ग इस सीजन में अचानक से बंद कर दिया गया। उसकी जगह बजाया जाने लगा- ‘हम हैं बिग बॉस के वासी… न छोड़ेंगे कमी जरा सी..’ मतलब बिग बॉस एंथम। जो कि कतई बोरिंग है। सब स्कूल प्रेयर की तरह लाइन में खड़े हो जाते हैं और सब इस गाने को जोर-जोर से गाने लगते हैं। इससे सभी उठते कम, सो ज्यादा जाते हैं। क्योंकि इस बोरिंग गाने से भला कौन ही जागेगा। लेकिन बिग बॉस महान हैं, इस बार किसी की नहीं शान हैं। प्लीज कुछ करो बिग बॉस क्योंकि अगर ऐसे ही दो महीने और चला तो आप डूब जाएंगे।

READ MORE:-  जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों का प्रवेश कैसे होता है?

5- डूबते शो को शेखर सुमन ने और डुबोया 

Opinion: शाना बनने के चक्कर में बिग बॉस ने 16वें सीजन की कर डाली ऐसी की तैसी, ये 5 बातें चीखकर दे रही सबूत

बिग बॉस 16 में इस बार शेखर सुमन को एक पूरा दिन दिया गया है। वह अपने नए सेगमेंट के साथ दर्शकों को और कंटेस्टेंट्स को पकाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अपनी पकाऊ शायरी, बोरिंग कमेंट्री से सबको सुला रहे हैं। एक महीने में भले वह चार बार आए लेकिन एक ही एपिसोड देखकर ऐसी फीलिंग नहीं आई की इनको आते रहना चाहिए। बस उनको काम देने के नाम पर जनता को टॉर्चर किया जा रहा है। अगर उनका सेगमेंट न भी हो भी चलेगा। लेकिन इस बार बिग बॉस ने वीकेंड का वार हटाकर सब गुड़-गोबर कर दिया है।

नोट: ये लेखक के निजी विचार हैं।

IAS Success Story: 3.5 फीट की आईएएस ऑफिसर आरती डोगरा से सीखें कैसे पूरा करते हैं सपना, जानें पूरी कहानी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *