iPhone 15 Vs Google Pixel 8 Series: आईफोन 15 और गूगल के पिक्सल 8 दोनों ही स्मार्टफोन्स का इंडियन मार्केट में बेसब्री से इंतजार है. इन स्मार्टफोन्स में इस बार कई यूनीक फीचर्स को ऐड किया जाएगा. ऐसी संभावना है कि Google की Pixel 8 Series…iPhone 15 Series को फीचर्स, लुक और डिजाइन के मामले में कड़ी टक्कर दे सकती है. इस बार कंपनी गूगल पिक्सल सीरीज में कई AI Powered फीचर्स जोड़ सकती है. वहीं iPhone 15 Series में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट होने की संभावना है. आइए जानते हैं कौन-किसको दे सकता है टक्कर.
Contents
iPhone 15 Series में क्या होगा खास?
iPhone 15 Series के Non वेरिएंट्स की बात करें, तो उसमें इस बार A Bionic Chipset दिया जा सकता है. वहीं प्रो वेरिएंट में इस बार A17 Bionic Chipset मिल सकता है. इसके अलावा iPhone की कैमरा क्वालिटी पर भी फोकस किया जा रहा है. इस बार कंपनी कैमरा कॉन्फिग्रेशन में भी बदलाव कर सकती है. वहीं इस बार Non-Pro वेरिएंट्स में भी 48MP का मैन कैमरा दिया जा सकता है.
Pixel 8 Series में क्या होगा खास?
पिक्सल 8 सीरीज में कंपनी नई AI Powered फीचर्स जोड़ सकती है. साथ ही कंपनी Auto Magic Eraser जोड़ सकती है, जो यूज में न आने वाली ऑडियो को रिमूव करने में मदद करेगा. Pixel 8 Pro में कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा दे सकती है. अब ये देखना होगा कि गगूल एप्पल को टक्कर दो पाएगा या नहीं.
iPhone 15 Series कब होगी लॉन्च
Apple ने हाल ही में मेगा इवेंट (Apple event date announced) की डेट अनाउंस की है. इस इवेंट का आयोजन 12 सितंबर, 2023 को होगा. ऐसी संभावना है कि इस इवेंट में कंपनी iPhone 15 सीरीज और Watch 9 Series लॉन्च कर सकती है. iPhone 15 Series में iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Plus शामिल है. इसकी के साथ Watch 9 Series के साथ SE वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है.
Google Pixel Series कब होगी लॉन्च
गूगल ने भी हाल ही में मेगा इवेंट की डेट अनाउंस की है. इस इवेंट का आयोजन 4 अक्टूबर, 2023 को होगा. ऐसी संभावना है कि इस इवेंट में कंपनी Google Pixel 8 Series और Watch 2 Series को लॉन्च कर सकती है. Pixel 8 Series में दो स्मार्टफोन्स pixel 8 और Pixel 8 Pro शामिल हैं.