RBI Assistant Posts Recruitment 2023: आरबीआई में कई पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई ये रहा आखिरी तिथी

RBI Assistant Posts Recruitment 2023: अगर आप भी सरकारी जॉब में बैंक किंग जॉब की इंतजार कर रहे हो तो आपके लिए एक अच्छी खबर है दरसल,रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट के कुल 450 पद पर भर्ती का नोटिस जारी कर दिया है तो अगर आपको भी इस भर्ती का बेसब्री से इंतजार था तो इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख के पहले ऑफीशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

RBI Assistant Posts Recruitment 2023

आपको बता दें कि,(RBI) के इन भर्तियों के लिए एप्लीकेशन 13 सितंबर 2023 से शुरू हो गए हैं इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 अक्टूबर 2023 तक है. इन पद के लिए एज लिमिट 20 से 28 वर्ष तय की गई है ,वहीं इन वैकेंसी के डिटेल जानने के लिए आप आरबीआई की ऑफीशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 RBI Assistant Posts Recruitment 2023: Overview

Organisation Reserve Bank of India (RBI)
Post NameAssistant Posts
Total Vacancy450 Post
Category Bank job 
Age limit20-28 Years
Job LocationAll India
Application Mode Online 
Application form start Date13 September 2023
Application form Last date4 October 2023
Conduct of pre-exam date 21 & 23 October 2023
Conduct of mains exam date2 December 2023
Official websiteClack Here 

RBI Assistant Posts Recruitment 2023: जानें कैसे होगा सेलेक्शन

बता दें कि,इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. मुख्य तौर पर प्री और मेन्स एग्जाम देने होंगे और लैंग्वेज प्रोफीशियेंसी टेस्ट लिया जाएगा. प्री पास करने वाले कैंडिडेट्स ही मेन्स एग्जाम दे पाएंगे।

बता दें कि आरबीआई असिस्टेंट पद के लिए प्री परीक्षा का आयोजन 21 और 23 अक्टूबर 2023 के दिन किया जाएगा. वहीं मेन्स परीक्षा 2 दिसंबर 2023 के दिन आयोजित होगी.

RBI Assistant Posts Recruitment 2023: जानें कितनी मिलेगी सैलरी

बता दें कि,सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 47,849 रुपये सैलरी दी जाएगी. अगर शुल्क की बात करे तो General/OBC/EWS के लिए 450 रुपये प्लस GST है. वहीं,आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 50 रुपये प्लस GST है।

Important links 

Applay Now Clack Here 
Download Notification Clack Here 
Join Telegram Clack Here