RBSE 12th Result : कब आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, आज बताएगा बोर्ड

RBSE 12th Result

RBSE 12th Result: राजस्थान बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक की जा चुकी हैं. अब आरबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है.

RBSE 12th Result: राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम का छात्रों को इंतजार है. रिजल्ट जारी होने की तारीख को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बड़ा अपडेट दिया है. राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाने की तारीखों की घोषणा आज कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे इसी महीने जारी हो सकते हैं. दरअसल, राजस्थान बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक की जा चुकी हैं. इसलिए आरबीएसई जल्द ही रिजल्ट घोषित किए जाने की तारीख भी बता सकता है.

राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in, rajeduboard. rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. इसके अलावा रिजल्ट न्यूज 18 पर भी चेक कर सकेंगे.

20 लाख छात्रों ने दी थी राजस्थान बोर्ड परीक्षा

राजस्थान बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल तक हुई थी. इस परीक्षा में कुल 20 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में कुल 6000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बता दें कि पिछले साल राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम जुलाई में जारी किए गए थे.

https://ssresult.com/up-scholarship-status-2021-22-sarkari-result/

Leave a Comment