Realme C33 Price Discount Sale: नया स्मार्टफोन खरीदना है लेकिन बजट कम है तो रियलमी का तगड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। रियलमी सी33 को सिंगल चार्जिंग पर 37 दिनों तक यूज किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के दौरान सस्ते में पेश किया गया था। वहीं, अब इसकी कीमत पर छूट दी जा रही है जिसे ये फोन और सस्ता हो गया है।
Realme C33 Price Discount Sale
रियलमी C33 को आप काफी ज्यादा छूट के साथ खरीद सकते हैं लेकिन इसके लिए टर्म्स एंड कंडिशन्स हैं। अगर आप इसे पाने में कामयाब होते हैं तो फोन पर भारी छूट पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे रियलमी सी33 आपको सस्ता पड़ सकता है।
Realme C33 Price Discount Sale in Flipkart
Realme C33 (Aqua Blue, 64GB) (4GB RAM) की MRP 12,999 रुपये है और आप इसे 23 प्रतिशत छूट के बाद 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है।
Realme C33 Exchange Offers
साथ ही अगर आप फ्लिपकार्ट को पुराना स्मार्टफोन लौटाते हैं तो आपको 9,450 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। लेकिन इतनी बड़ी छूट का लाभ उठाने के लिए आपका पुराना स्मार्टफोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए। ऐसे में फोन की कीमत आपको सिर्फ 549 रुपये पड़ सकती है।
Realme C33 Battery
रियलमी सी33 में 5000mAh की बैटरी है। कंपनी दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्जिंग पर 37 दिनों तक काम कर सकती है। इसका मतलब हुआ कि आप एक बार फोन को फुल चार्ज करके 37 दिनों तक फोन का नॉर्मल यूज कर सकेंगे। बैटरी को अधिक दिन के लिए यूज करना है तो अल्ट्रा-सेविंग मोड फीचर का यूज कर सकते हैं।
Realme C33 Camera
बात करें रियलमी सी33 के कैमरी की तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल के साथ AI सपोर्ट कैमरा है। फोन में कई कैमरा फीचर दिया गया है जिससे यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिल सकेगा।
Important links
Realme C33 Bay Now | Click Here ![]() |
Realme 10 4G | Click Here ![]() |
Join Us Telegram Channel | Click Here ![]() |
Join Us WhatsApp Group | Click Here ![]() |
सभी ध्यान दें:- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी साथ ही साथ Sarkari Result, Admit Card और Admission के लिए जारी सूचना सबसे पहले मैं आप सब तक अपने इस Website Googleindia.org के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे।
Note:- मैं उम्मीद करता हूं, यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और उपयोगी साबित हुआ होगा इसलिए अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें।
,,,आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,,,
अगर आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़ते हैं तो आपको पल-पल का अपडेट मिलता रहेगा इसलिए आप नीचे दिए गए लिंक से अभी ज्वाइन करें। यहां पर आप सवाल भी पूछ सकते हैं।
Join Us Social Media
For Telegram | For Twitter |
For Website | For YouTube |