Contents
Telenor Sim Online Booking 2022
Telenor company इन दिनों काफी चर्चे में है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की जियो, आइडिया, एयरटेल की तरह ये भी टेलीकॉम कंपनी है जो पोस्टपेड और प्रीपेड सिम कार्ड जारी करके सभी सुविधाएं उपलब्ध कराती है. कई सालो से सस्ते रिचार्ज प्लान देकर ये कंपनी सुर्खियों में छाई हुई थी. बता दे की कुछ समय पहले ये कंपनी मार्केट से गायब हो गई थी. लेकिन एक बार फिर दावा किया जा रहा है की Telenor अब एक बार फिर से कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Telenor कंपनी एक बार फिर वापस भारत लौट रही है वो भी शानदार प्लान के साथ. इससे जुड़ी सभी जानकारी नीचे देखें।
Telenor Sim Postpaid Recharge Plan
टेलीनॉर कंपनी ₹10 के रिचार्ज प्लान से भारत में वापसी की है और ₹10 के बाद ₹20 ₹30 ₹50 के रिचार्ज में आपको जिंदगी भर की वैलिडिटी दी जाएगी। आंध्र प्रदेश के 23 जिलों के 500 शहरों और 2 हजार से अधिक गांवों में अपना नेटवर्क स्थापित किया. एमटीएनएल ने भी इसी तरह की योजना शुरू की है. इसे खरीदने के बाद सिम और अकाउंट की वैलिडिटी जीवन भर बनी रहती है।
फेक है Telenor कंपनी का प्लान
Telenor कंपनी भारत में वापसी की है और बड़े-बड़े ऑफिस दिए जा रहे हैं यह सभी खबरें अफवाह है सोशल मीडिया पर इस खबर को तेजी से वायरल किया जा रहा है लेकिन दरअसल या पूर्ण रूप से बेबुनियाद है। अगर आप भी Telenor की सर्विस लेने का सोच रहे है तो अपने दिल और दिमाग से ये चीज़े पूरी तरह से हटा दे. दोस्तों अगर आप Jio, airtel, BSNL और Vi जैसी कंपनियां में से किसी के भी ग्राहक है तो इस मौजूद कंपनियों में कई तरह के ऑफर्स आते रहते है. आप फिलहाल मौजूदा कंपनी में बने रहें और उसी से रिलेटेड ऑफर्स को आप देख सकेंगे इसके लिए हमारे व्हाट्सएप पर डीग्राम ग्रुप से जुड़।
Telenor Sim Online Booking Telenor Sim
Telenor Sim Online Booking Telenor Sim: Telenor के तरफ से फ्री कॉल और इंटरनेट देने की घोषणा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है क्योंकि भारत से टेलीनॉर कंपनी आउट हो चुकी थी और उसके बाद से कोई भी आने की सूचना अब तक नहीं आई है। आप सभी यूजर इस तरह की कोई भी खबर पर ध्यान न दे. आप जिस टेलीकॉम कंपनी का सिम यूज कर रहे हैं उसे यूज करते रहे या तो फिर उसी सिम में पोर्ट करवाएं जो आपके नजदीकी रिटेलर के पास उपलब्ध है। फिलहाल आप सभी को एक बार फिर से मैं बता देना चाहता हूं कि टेलीनॉर कंपनी फिलहाल भारत में वापसी नहीं की है।